सहारनपुर में 'अग्निपथ' योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन, रक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन, कहा-सरकार वापस ले योजना

भारतीय सेना की तैयारी कर युवाओं की मांग है कि इस योजना को सरकार वापस ले क्योंकि इस योजना ने उनकी सालों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और तैयारी कर रहे युवाओं का मनोबल भी टूट जाएगा। युवाओं ने कहा कि सरकार यदि इस TOD योजना को वापस नही लेती है तो वह अपनी मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन करेंगे।

सहारनपुर: केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के नाम पर लागू की गयी अग्निवीर योजना का युवाओ ने विरोध किया है। प्रदेश के अन्य जिलों की तरह ही सहारनपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन करते हुए रक्षामंत्री को संबोधित एक मांग पत्र मजिस्ट्रेट को सौंपा है। भारतीय सेना की तैयारी कर युवाओं की मांग है कि इस योजना को सरकार वापस ले क्योंकि इस योजना ने उनकी सालों की मेहनत पर पानी फिर जाएगा और तैयारी कर रहे युवाओं का मनोबल भी टूट जाएगा। युवाओं ने कहा कि सरकार यदि इस TOD योजना को वापस नही लेती है तो वह अपनी मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन करेंगे।

टीओडी स्कीम का युवाओं ने किया विरोध
केंद्र सरकार द्वारा कुछ समय पहले ही भारतीय सेना में भर्ती का रास्ता साफ करते हुए अधिक नौजवानों की भर्ती कराने के उद्देश्य से अग्निवीर योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत 40 से 50 हजार युवाओं की भर्ती भारतीय सेना में होगी और वह आगामी 4 साल तक इस भारतीय सेना में नौकरी कर सकेंगे। इसके उपरांत भारतीय सेना के नए नियम के अनुसार 75 फीसदी सेना के प्रशिक्षुओ को निकाल दिया जाएगा और स्क्रीनिंग के बाद 25 फीसदी नौजवान ही भारतीय सेना में आगे की नौकरी कर सकेंगे। केंद्र सरकार की इस "टूर ऑफ ड्यूटी" TOD स्कीम का अब युवाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर सहारनपुर सहित अन्य जनपदों में युवा प्रदर्शन कर रहे है जबकि यूपी से बाहर प्रान्तों में आगजनी और ट्रेनों को जाम कर भी विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

Latest Videos

स्थाई भर्ती योजना हो लागू
भारतीय सेना की तैयारी कर युवाओं ने सड़क सड़क मार्ग से प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर परिसर तक नारेबाजी व प्रदर्शन किया जँहा युवाओं ने राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। युवाओं का कहना है कि सरकार को इस TOD योजना को वापस लेना चाहिए क्योंकि इससे सेना की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं का मनोबल टूट जाएगा। उन्होने कहा कि वह अपना विरोध शांतिपूर्ण ढंग से दर्ज कराएंगे और अगर सरकार उनकी मांगों को नही मानती है तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। युवाओं का कहना है कि इस TOD योजना को सरकार रद्द करते हुए स्थायी भर्ती योजना को लागू करें।

जौनपुर में रोडवेज चालक ने सुनाई पथराव की आपबीती, कहा- जिंदगी में पहले नहीं देखा ऐसा मंजर

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान