पंचायत चुनाव-कोरोना संक्रमण को लेकर योगी सरकार सख्त,5 से ज्यादा लोगों की भीड़ पर पाबंदी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी बढ़ रहे संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती कर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2021 8:54 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर योगी सरकार ने गाइड लाइन जारी की है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत किसी भी सभा में पांच से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा होने पर पाबंदी लगा दी है। बता दें कि सीएम ने कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बाबत एक पत्र सभी जिलों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजा है.

सीएम ने जताई है नाराजगी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी बढ़ रहे संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती कर कड़ी कार्रवाई करें, ताकि संक्रमण पर काबू पाया जा सके।

कोविड-19 को देखते हुए लिए गए निर्णय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पत्र में लिखा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए यह जरूरी है कि अत्यंत सावधानी के साथ चुनाव संपन्न करवाए जाएं।

-सार्वजानिक जनसभा हेतु 5 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ इकठ्ठा न हो। 
-सार्वजानिक भोज की अनुमति भी न दी जाए, जिससे की संक्रमण फैलने का खतरा बढे। 
-सभी जनपदों में आवश्यकतानुसार धारा 144 लगा दी जाए। 

सार्वजनकि कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ नहीं
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने यह भी निर्देश दिया है कि शहरी इलाकों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए किसी भी सार्वजानिक कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा की भीड़ इकठ्ठा होने पर भी रोक लगा दी गई है।

Share this article
click me!