पुलिस ने मामले में सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसके बाद कच्छाधारी गैंग के तीन लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन गैंग के तीन अन्य सदस्य फरार हो गए थे। इसी बीच मंगलवार को सहारनपुर पुलिस ने कच्छा गैंग के सदस्य साजन उर्फ आमिर पुत्र आमीन निवासी आलमपुर गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया है।
सहारनपुर (Uttar Pradesh) । क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेददार की हत्या में शामिल एक शख्स को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो कच्छाधारी गैंग का सदस्य है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दें कि पंजाब के पठानकोट में करीब चार माह पहले डकैतों के हमले से क्रिकेटर के रिश्तेदार की हत्या हो गई थी।
यह था पूरा मामला
करीब 4 माह पहले कच्छा गैंग द्वारा पंजाब के पठानकोट में डकैती की गई थी। क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार के घर में 6 कच्छाधारी गैंग के लोग घुस गए थे। पुलिस के मुताबिक डकैती के दौरान मारपीट भी हुई थी, जिसमें 2 लोग गंभीर घायल हो गए थे, जिसमें सुरेश रैना के रिश्तेदार की मौत हो गई थी।
तीन आरोपी हुए थे गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में सौ से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, जिसके बाद कच्छाधारी गैंग के तीन लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन गैंग के तीन अन्य सदस्य फरार हो गए थे। इसी बीच मंगलवार को सहारनपुर पुलिस ने कच्छा गैंग के सदस्य साजन उर्फ आमिर पुत्र आमीन निवासी आलमपुर गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे पंजाब पुलिस को सौंप दिया है।