'करोड़पति दारोगा' धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जांच में मिली आय से 134 फीसदी ज्यादा की संपत्ति

उत्तर प्रदेश के करोड़पति दरोगा धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी के पास आय की तुलना में 134 फीसदी अधिक संपत्ति मिली है। जिसके बाद मामले में एक्शन तेज हो गया है। 

मेरठ: हस्तिनापुर में थाने में तैनात भ्रष्टाचारी दरोगा धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेरठ के मेडिकल थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच तकरीबन डेढ़ साल से प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा की जा रही थी। बताया गया कि दरोगा ने अपनी आय की तुलना में तकीरबन 134 फीसदी अधिक संपत्ति जुटाई है। इसके बाद मामले की जांच पूरी हो गई है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

आलीशान फार्म हाउस से हुआ था खुलासा 
गौरतलब है कि 2020 में गोपाल काली नाम के एक प्रतिनिधि द्वारा मेरठ के थाना हस्तिनापुर में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह की भ्रष्टाचारी गतिविधियों के खिलाफ प्रेस वार्ता की थी। इसी में हस्तिनापुर वन सेंचुरी की जमीन पर बने दरोगा के अवैध आलीशान फार्म हाउस का खुलासा किया गया था। इसके बाद जब दरोगा के घर पर छापेमारी हुई और वह घर चोरी की बिजली से रौशन होता मिला तो एसएसपी अजय साहनी ने आरोपी को हस्तिनापुर के चार्ज से हटा लाइन हाजिर किया। इसके बाद बीते तकरीबन डेढ़ साल से भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ओऱ से इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इसकी जांच कर रहे थे। मामले को लेकर मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।  

Latest Videos

लखनऊ में तैनात है आरोपी 
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मेंद्र सिंह इस समय लखनऊ में तैनात है। वहीं मामेल को लेकर आईडी रेंड मेरठ प्रवीण कुमार ने बताया कि जब भी किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच करवाई जाती है। इसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया जाता है। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार