
मेरठ: हस्तिनापुर में थाने में तैनात भ्रष्टाचारी दरोगा धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेरठ के मेडिकल थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच तकरीबन डेढ़ साल से प्रभारी निरीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा की जा रही थी। बताया गया कि दरोगा ने अपनी आय की तुलना में तकीरबन 134 फीसदी अधिक संपत्ति जुटाई है। इसके बाद मामले की जांच पूरी हो गई है और दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आलीशान फार्म हाउस से हुआ था खुलासा
गौरतलब है कि 2020 में गोपाल काली नाम के एक प्रतिनिधि द्वारा मेरठ के थाना हस्तिनापुर में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह की भ्रष्टाचारी गतिविधियों के खिलाफ प्रेस वार्ता की थी। इसी में हस्तिनापुर वन सेंचुरी की जमीन पर बने दरोगा के अवैध आलीशान फार्म हाउस का खुलासा किया गया था। इसके बाद जब दरोगा के घर पर छापेमारी हुई और वह घर चोरी की बिजली से रौशन होता मिला तो एसएसपी अजय साहनी ने आरोपी को हस्तिनापुर के चार्ज से हटा लाइन हाजिर किया। इसके बाद बीते तकरीबन डेढ़ साल से भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ओऱ से इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी इसकी जांच कर रहे थे। मामले को लेकर मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
लखनऊ में तैनात है आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मेंद्र सिंह इस समय लखनऊ में तैनात है। वहीं मामेल को लेकर आईडी रेंड मेरठ प्रवीण कुमार ने बताया कि जब भी किसी पर आरोप लगता है तो उसकी जांच करवाई जाती है। इसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया जाता है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।