मेरठ: पूछताछ के लिए युवक को थाने ले गई पुलिस, देर रात 'थर्ड डिग्री' देने के बाद बिगड़ी हालत

Published : Jun 08, 2022, 08:27 PM IST
मेरठ: पूछताछ के लिए युवक को थाने ले गई पुलिस, देर रात 'थर्ड डिग्री' देने के बाद बिगड़ी हालत

सार

पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस ने एक मामले में युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई और उसे हवालात में डाल दिया। बीती मंगलवार रात को उसे थर्ड डिग्री दी गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत के चलते सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अक्सर यूपी पुलिस (UP police ) की सख्ती व कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं। इन्ही सब के बीच एक बार फिर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के सरधना थाने में युवक को थर्ड डिग्री दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस ने एक मामले में युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई और उसे हवालात में डाल दिया। बीती मंगलवार रात को उसे थर्ड डिग्री दी गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत के चलते सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी मिलते ही थाने पहुंचे परिजन
घटना के बाद एक तरफ पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। वहीं दूसरी तरफ मामले खी जानकारी मिलते ही युवक के परिजन थाने की दहलीज पर पहुंच गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी परिजनों को पुछ समझा पाते उससे पहले उन्होने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। युवक अनुज पुत्र रामभूल निवासी मुल्हेड़ा है। गंभीर हालत के चलते युवक को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 

परिवार ने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का लगाया आरोप
सीएचसी के चिकित्सकों के अनुसार, युवक कुछ भी बोल नहीं पा रहा था। पुलिस की लापरवाही के बाद परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। परिजनों ने बताया कि सरधना पुलिस ने मंगलवार दोपहर को किसी मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर युवक को हवालात में डाल दिया था। रात में पुलिसकर्मियों ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा, कि उसकी हालत बिगड़ गई। उनका कहना है कि पुलिस ने युवक को थर्ड डिग्री दिया है, जिससे उसकी हालत बिगड़ी है। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी है। 

फ्री फल खाने के लिए पिस्टल दिखा रौब गांठना पड़ा युवक को महंगा, भीड़ ने पकड़कर कर दी धुनाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त