मेरठ: पूछताछ के लिए युवक को थाने ले गई पुलिस, देर रात 'थर्ड डिग्री' देने के बाद बिगड़ी हालत

पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस ने एक मामले में युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई और उसे हवालात में डाल दिया। बीती मंगलवार रात को उसे थर्ड डिग्री दी गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत के चलते सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अक्सर यूपी पुलिस (UP police ) की सख्ती व कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े होते रहते हैं। इन्ही सब के बीच एक बार फिर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के सरधना थाने में युवक को थर्ड डिग्री दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर पुलिस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस ने एक मामले में युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई और उसे हवालात में डाल दिया। बीती मंगलवार रात को उसे थर्ड डिग्री दी गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत के चलते सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी मिलते ही थाने पहुंचे परिजन
घटना के बाद एक तरफ पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। वहीं दूसरी तरफ मामले खी जानकारी मिलते ही युवक के परिजन थाने की दहलीज पर पहुंच गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी परिजनों को पुछ समझा पाते उससे पहले उन्होने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में युवक को सीएचसी में भर्ती कराया। युवक अनुज पुत्र रामभूल निवासी मुल्हेड़ा है। गंभीर हालत के चलते युवक को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 

Latest Videos

परिवार ने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का लगाया आरोप
सीएचसी के चिकित्सकों के अनुसार, युवक कुछ भी बोल नहीं पा रहा था। पुलिस की लापरवाही के बाद परिजनों ने थाने पर हंगामा किया। परिजनों ने बताया कि सरधना पुलिस ने मंगलवार दोपहर को किसी मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर युवक को हवालात में डाल दिया था। रात में पुलिसकर्मियों ने युवक को इतनी बेरहमी से पीटा, कि उसकी हालत बिगड़ गई। उनका कहना है कि पुलिस ने युवक को थर्ड डिग्री दिया है, जिससे उसकी हालत बिगड़ी है। परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग रखी है। 

फ्री फल खाने के लिए पिस्टल दिखा रौब गांठना पड़ा युवक को महंगा, भीड़ ने पकड़कर कर दी धुनाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट