यूपी पुलिस नहीं चेक करेगी वाहनों का कागजात, डीजीपी ने जारी किया ये निर्देश

Published : Sep 28, 2019, 11:53 AM IST
यूपी पुलिस नहीं चेक करेगी वाहनों का कागजात, डीजीपी ने जारी किया ये निर्देश

सार

यूपी में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा आम जनता से किए जा रहे दुर्व्यवहार की खबरों के बाद डीजीपी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अधिकारियों को कागजात चेक करने के लिए वाहन न रोकने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पुलिसकर्मी सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस चेक करें। 

लखनऊ(UTTAR PRADESH ). यूपी में वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस द्वारा आम जनता से किए जा रहे दुर्व्यवहार की खबरों के बाद डीजीपी ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अधिकारियों को कागजात चेक करने के लिए वाहन न रोकने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पुलिसकर्मी सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस चेक करें। 

गौरतलब है कि यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहन चालकों के उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकायतों के मद्देनजर ये अहम फैसला लिया है । इस संबंध में  प्रदेश के सभी जोन के एडीजी, रेज के आईजी व डीआईजी के साथ ही आईजी यातायात को निर्देश भेज दिए गए हैं।  

पुलिस कर्मियों द्वारा चेक किए जा रहे बीमा और प्रदूषण के कागजात: डीजीपी 
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि चेकिंग के नाम वाहन चालकों के उत्पीड़न आदि की शिकायतों पर पहले भी सख्त निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद भी ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि पुलिस कर्मी प्रदूषण, पंजीकरण प्रमाण पत्र और बीमा आदि के कागज चेक कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। 

सड़क अनुशासन को बेहतर बनाने के लिए निर्देशों का करें पालन: डीजीपी 

डीजीपी ने कहा कि यातायात का अच्छे ढंग से संचालन और सड़क अनुशासन को बेहतर बनाने के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं। सड़क यातायात के लिए जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के लिए सभी संबंधितों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं। डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर अपने अधीन अधिकारियों व कर्मचारियों से इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएं। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए