सपा नेताओं के घर हुई छापेमारी से यूपी की सियासत गर्म, राजीव राय का दावा- 15 घंटे की रेड में मिले सिर्फ 17 हजार

उत्तर प्रदेश में शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर हुई छापेमारी से यूपी की सियासत गर्म होती जा रही है। शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था। उसके बाद रविवार को अखिलेश यादव एक बार फिर प्रेसवार्ता के जरिए यूपी सरकार पर हमला बोलेंगे। इसे लेकर अखिलेश यादव 12:30 बजे प्रेसवार्ता करने वाले हैं। उधर आयकर विभाग की रेड के बाद राजीव राय ने दावा किया है कि 15 घंटे की रेड के बाद आईटी को घर से महज 17 हजार रुपये ही मिले हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के कई शहरों में आयकर विभाग (Income tax) की छापेमारी जारी है। सबसे बड़ी बात ये कि जितने लोगों के ठिकाने पर छापा पड़ा है, सभी अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के करीबी हैं। इस बीच राजीव राय ने दावा किया उनके घर से टीम को महज 17 हजार रुपये ही मिले। आज 12.30 बजे अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press confrence) करने वाले हैं। कल भी उन्होंने छापों को लेकर बीजेपी पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार संस्थाओं के जरिए चुनाव लड़ रही है।

बीजेपी को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा, 'ये जनता का चुनाव है। जहां बीजेपी को हार का डर सता रहा है। इसलिए आईटी विभाग यूपी आ रहा है'। इस पर बीजेपी नेताओं ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उस पर कार्रवाई होगी।

Latest Videos

राजीव राय का दावा- 15 घंटे की छानबीन में मिले 17 हजार रुपए
 शनिवार को अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले नेताओं के घर हुई छापेमारी को चुनाव के तहत की गई कार्रवाई से जोड़कर देख रही है। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर 15 घंटे तक छानबीन की। राजीव राय ने दावा किया उनके घर से टीम को महज 17 हजार रुपये ही मिले।

इस कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि यह कार्रवाई चुनाव से ठीक पहले जानबूझकर की गई है। हालांकि अभी ED और CBI भी आएंगे। बता दें कि शनिवार की सुबह करीब 7 बजे इनकम टैक्स विभाग की टीम मऊ में राजीव राय के घर पहुंच गई थी।

सपा कार्यकर्ताओं से बोले राजीव राय- मैं भावुक हूँ
सपा नेता राजीव राय कार्रवाई के बाद घर से बाहर निकले। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों के जाने के बाद सपा नेता राजीव राय लगभग 15 घंटे बाद अपने घर से बाहर निकले। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं भावुक और अभिभूत हूं, क्योंकि आप सभी इस संकट की घड़ी में सुबह से यहां मेरे समर्थन में खड़े हुए हैं। राजीव राय ने कहा कि न तो मुझ पर कोई आपराधिक रिकॉर्ड था न आगे होगा। 

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मैं जनेश्वर मिश्रा का शिष्य हूं. अखिलेश यादव और नेताजी का सिपाही हूं. समाजवादी कार्यकर्ता हूं, हम नहीं डरेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे बेंगलुरु के आवास पर और मेरे सारे संस्थानों पर छापा पड़ा है. 

'मां-पिता और रिश्तेदारों को बंधक बनाया'
कार्रवाई के बाद राजीव राय ने कहा कि जो काम दो घंटे में हो जाता है, उसके लिए 15 घंटे लिए गए। इतना ही नहीं मेरे मां-बाप परिवार और रिश्तेदारों को सुबह से बंधक बनाकर रखा गया। मेरी चार से पांच जगहों पर छापे पड़े हैं। चुनाव से ठीक पहले अगर आप हमारे यहां छापा मारते हैं, तो अधिकारियों का कोई दोष नहीं है। अधिकारी तो अपना काम कर रहे हैं, उनसे शिकायत नहीं हैं, लेकिन यह पूरी कहानी को बयां करता है।

'मेरे घर से टीम को कुछ नहीं मिला'
सपा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि आज से पहले मुझे कोई नोटिस नहीं मिला था। ना ही कोई पूछताछ हुई थी। मेरा हर साल इनकम टैक्स फाइल होता है, कभी कुछ नहीं मिला था। न ही दस्तावेजों में कुछ मिला है न ही बड़ी रकम मिली। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम मेरा फोन, जीमेल की आईडी-पासवर्ड, पासबुक ले गई है।

इन नेताओं के घर पड़ा था छापा
शनिवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने लखनऊ के जैनेंद्र यादव, मैनपुरी के मनोज यादव और समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय के घर मऊ में सुबह छापा मारा था। वाराणसी से विभाग की टीम सुबह 7 बजे पहुंच गई थी। छापे की सूचना मिलते ही भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता राजीव राय के घर पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था। बता दें कि जैनेंद्र यादव अखिलेश यादव के ओएसडी (OSD) हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi