बिजली विभाग देने जा रहा है उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, जानिए क्या है वजह

Published : Jun 17, 2022, 06:28 PM IST
बिजली विभाग देने जा रहा है उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, जानिए क्या है वजह

सार

यूपी में जनता की सुविधा के लिए अब कैंप लगाकर दिए जाएंगे बिजली के कनेक्शन। प्रमुख सचिव ऊर्जा व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को भेजा पत्र।

लखनऊ: गर्मी के मौसम में बिजली मिले, ये चाहत सबकी है। बिजली का कनेक्शन पाने के लिए अब किसी को पसीना नहीं बहाना पड़ेगा, बल्कि पावर कॉपोरेशन आम लोगों को सहूलियत देने के लिए कैंप लगाकर बिजली कनेक्शन देगा। यही नहीं एक किलोवाट तक के घरेलू व वाणिज्यिक कनेक्शन पर प्रतिभूति धनराशि तत्काल नहीं देनी होगी। यह धन किश्तों में छह मासिक बिलों में समान रूप से जोड़ा जाएगा।

प्रमुख सचिव ऊर्जा ने दिए निर्देश
प्रमुख सचिव ऊर्जा व उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने सभी वितरण निगमों के प्रबंध निदेशकों को भेजे आदेश में लिखा है कि 'बिजली शिविर में उपभोक्ता कनेक्शन पाने के लिए आवेदन करते हैं तो बिजली कर्मी उनका सहयोग करेंगे। कनेक्शन के तय लक्ष्य को पाने के लिए अधिकारी योजना बनाकर कार्य करें। कांबिंग, मार्निंग रेड, कनेक्शन काटने व कटिया हटाओ अभियान के दौरान नए कनेक्शन योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। गांव व उपकेंद्रवार कैंप लगाएं, शिविर में विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।'
यह भी निर्देश है कि कैंप या विभागीय कार्यालयों से मिले नए कनेक्शन आवेदन प्रपत्रों को झटपट पोर्टल अपलोड करने के लिए अवर अभियंता वितरण व्यवस्था करें। विभागीय कार्मिकों के अलावा आइटीआइ व डिप्लोमा धारक या अन्य कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाली जनशक्ति का उपयोग किया जा सकता है।

एफआईआर दर्ज  होने के बाद भी मिलेगा बिजली कनेक्शन
पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि कनेक्शन पाने के ऐसे आवेदक जिन पर पहले की चोरी के प्रकरणों के विरुद्ध बकाया लंबित है या एफआइआर दर्ज है उनसे सादे कागज पर तय प्रारूप में इस आशय का घोषणापत्र प्राप्त करना होगा कि ऐसे प्रकरणों पर भविष्य में जो भी नीतिगत निर्णय होगा वह उन्हें मान्य होगा, तब उन्हें भी कनेक्शन दिया जाएगा।


यूपी में इस बार बिजली लोगों के छुड़ाये पसीने
इस बार गर्मी के साथ-साथ  बिजली ने भी लोगों के पसीने छुड़ा दिये है। इस बार यूपी में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। जिसके बाद योगी सरकार की किरकिरी भी देखने को मिली है। लेकिन अब इसी को लेकर यूपी सरकार पब्लिक को तोहफा देने जा रही है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!