UP STF को बड़ी सफलता, अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के बेहद करीबी साथी गजेन्द्र को किया गिरफ्तार

Published : Jul 16, 2020, 12:39 PM IST
UP STF को बड़ी सफलता, अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के बेहद करीबी साथी गजेन्द्र को किया गिरफ्तार

सार

UP STF ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जेल में बंद खूखार डॉन अबू सलेम के बेहद करीबी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। गजेंद्र पर आरोप है कि वह दिल्ली-एनसीआर में न केवल अवैध वसूली करता था, बल्कि अबु सलेम के पैसे भी यहां की प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करवाता था।

नोएडा(Uttar Pradesh). UP STF ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जेल में बंद खूखार डॉन अबू सलेम के बेहद करीबी गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। गजेंद्र पर आरोप है कि वह दिल्ली-एनसीआर में न केवल अवैध वसूली करता था, बल्कि अबु सलेम के पैसे भी यहां की प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करवाता था। UP STF की ग्रेटर नोएडा यूनिट ने कुख्यात अबु सलेम और खान मुबारक के बेहद करीबी गजेंद्र सिंह को सेक्टर 20 से बुधवार रात को गिरफ्तार किया। 

अबु सलेम के करीबी गजेंद्र सिंह पर आरोप है कि वह अबु सलेम गैंग का खौफ दिखाकर पैसे हड़प लेने के साथ ही अवैध वसूली का काम भी करता है। वर्ष 2014 में दिल्ली के एक बिज़नेसमैन से प्रॉपर्टी के नाम पर एक करोड़ अस्सी लाख हड़प लिए थे। इसके बाद जब पैसे वापसी का दबाव पड़ने लगा तो उस बिज़नेसमैन पर खान मुबारक के शूटर्स से नोएडा सेक्टर 18 में फ़ायरिंग करा दी। इसके लिए गजेंद्र ने खान मुबारक को 10 लाख रुपये जिस रास्ते से दिए थे वो मनी ट्रेल भी मिली है।

प्रॉपर्टी में लगवाता था खान मुबारक व अबू सलेम का पैसा 
UPSTF द्वारा गिरफ्तार किए गए गजेंद्र पर यह भी बड़ा आरोप लगा है कि वह खान मुबारक और अबु सलेम के पैसे नोएडा-एनसीआर में प्रॉपर्टी में भी लगाता है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ का कहना है कि पूछताछ के बाद गजेंद्र से कई अहम खुलासे हो सकते हैं। 

जेल में बंद है अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम 
दिल्ली के एक व्यापारी से फिरौती मांगने के जुर्म में गैंगस्टर अबू सलेम को 7 साल की सजा सुनाई गई है, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 16 साल पुराने इस मामले में सलेम को सजा सुनाई है। यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला अब सलेम पिता की मौत  के बाद मेकैनिक का काम करने लगा। कुछ समय बाद अबू सलेम ने पहले दिल्ली की ओर रुख किया और यहां वह टैक्सी चलाने लगा।  फिर मुंबई जाकर वहां भी टैक्सी चलाई। 1986 में अबू सलेम ने मुंबई के बांद्रा और अंधेरी के बीच ब्रेड डिलीवरी का काम किया। मुंबई में ही माफिया लोगों से उसकी मुलाकात हुई और क्राइम की दुनिया की तरफ बढ़ चला। एक समय वह दाऊद इब्राहिम का निकट सहयोगी था और उसे दाऊद का दाहिना हाथ माना जाता था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी
UP की लेडी दरोगा का टशन तो देखिए, भाई-बहन को समझा कपल, गजब का है ये Video