UP STF के एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, कमांडो के सीने में लगी गोली, पेशी के दौरान हुआ था फरार

Published : Feb 12, 2020, 08:02 AM IST
UP STF के एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, कमांडो के सीने में लगी गोली, पेशी के दौरान हुआ था फरार

सार

मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ का एक कमांडो भी घायल हो गया। उसके सीने में गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी अस्पताल में पहुंचकर घायल सिपाही का हालचाल लिए।

वाराणसी (Uttar Pradesh)। गाजीपुर में गैंगस्टर कोर्ट से फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश राजेश उर्फ टुन्ना का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया। ये एनकाउंटर यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान किया, जो बीती रात सारनाथ थाना क्षेत्र में हुई। वहीं, इस दौरान मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ का एक कमांडो सिपाही विनोद भी घायल हो गया। 

कमाडो के सीने में लगी है गोली
मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ का एक कमांडो सिपाही विनोद भी घायल हो गया। उसके सीने में गोली लगी है, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी सिटी अस्पताल में पहुंचकर घायल सिपाही का हालचाल लिए।

ये है राजेश का आपराधिक रिकार्ड
राजेश गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के बनगांवा का रहने वाला था। 2012 में निर्माण निगम गोलीकांड के बाद चर्चा में आया था। उस समय उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था। दो साल पहले 20 अगस्त 2017 को टुन्ना गाजीपुर में गैंगस्टर कोर्ट से पेशी के दौरान फरार हो गया था, तभी से कई जिलों की पुलिस उसकी खोज में लगी थी, लेकिन सफलता किसी को नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद उसके ऊपर ईनाम एक लाख रूपये कर दिया गया था।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

काशी की कालीन की अमेरिका में डिमांड, जानिए कैसे होता है बनारस में कारपेट का कारोबार
जब मगरमच्छ ने कर दिया टाइगर पर हमला, वीडियो में देखें अंजाम क्या हुआ...