
लखनऊ: यूपी में इन दिनों मौसम काफी अच्छा बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद कुछ दिनों तक गर्मी से ऐसे ही राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार लखनऊ समेत आस-पास के कुछ जनपदों में बुधवार को हल्ते बादल छाए रह सकते हैं। जबकि पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।
लोगों को गर्मी से मिली राहत
मौसम विभाग की ओर से बुधवार को 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। जबकि कई अन्य जनपदों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। आपको बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश और आई आंधी के बाद से लगातार मौसम खुशनुमा बना हुआ है। चिलचिलाती धूप से इन दिनों लोगों को काफी राहत है। इसी के साथ तापमान में भी गिरावट है। लोग खुशनुमा मौसम का खुलकर आनंद ले रहे हैं। हालांकि इसी बीच एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर अनुमान जताया गया है।
इन जनपदों में हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार बुधवार को गोरखपुर, रामपुर, शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, बहराइच, बांदा, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, कौशांबी, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, रायबरेली, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, महाराजगंज, देवरिया, सोनभद्र, अमेठी, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में हल्की बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। विभाग की ओर से इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसी के साथ अन्य जनपदों के लिए भी कहा गया है कि मामूली बूंदाबांदी हो सकती है।
हरदोई: भाई बनकर प्रेमिका के ससुराल पहुंचा प्रेमी, थाने पहुंचे विवाद के बाद खाली हाथ रह गया पति
आरोही बनी लुबना को सता रहा जान का खतरा, कहा- तीन तलाक और हलाला से परेशान होकर उठाया कदम
बाराबंकी में पुजारी की हत्या, पड़ताल के बाद ब्रह्मदेव स्थल पर लगा घंटा भी मिला गायब
बारात, शराब व युवक की मौत, दूल्हा हो गया फरार और दुल्हन करती रही इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।