खूनी प्रेमी को बचाने लड़की ने रचा झूठा गैंगरेप का षडयंत्र, पुलिस ने किया एक्सपोज

उसने बताया कि वह भाई के साथ आगरा के एक कोचिंग सेंटर जा रही थी तब आरोपियों ने उनका एक्सीडेंट किया। फिर वे उसे एक कार में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। उसने कहा था कि उन्होंने बाद में उसे किसी सूनसान जगह पर कार से बाहर फेंक दिया। पुलिस को इस कहानी पर शक हुआ और बात खुल गई।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 7:13 AM IST

फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश पुलिस ने 20 साल की एक युवती को झूठे रेप केस के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवती ने अपने प्रेमी पर लगे मर्डर के आरोप के तीन गवाहों को फंसाने के लिए ये षडयंत्र रचा था।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अपने प्रेमी के खिलाफ हत्या के एक मामले में तीन गवाहों को फंसाने को लिए युवती ने बलात्कार की झूठी कहानी गढ़ दी। मामला खुलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को लड़की को उसके प्रेमी और एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आगरा की रहने वाली महिला ने अपने प्रेमी के दवाब में ये काम किया था।

Latest Videos

मर्डर का आरोपी है प्रेमी

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को महिला ने आरोप लगाया था कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था जिसके बाद तीन पुरुषों - गीतम, ज्ञानेंद्र और राजा को गिरफ्तार किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने शुक्रवार को बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि महिला ने अपने प्रेमी के इशारे पर गैंगरेप की झूठी कहानी बनाई थी। उसके द्वारा फंसाए गए तीनों लोग एक हत्या के मामले में गवाह हैं। इस मामले में उसका प्रेमी अनिल भी एक आरोपी है।

बनाई ये कहानी 

केस की असलियत तब सामने आई जब पूछताछ में महिला बार-बार अपना बयान बदलती जा रही थी। उसने बताया कि वह भाई के साथ आगरा के एक कोचिंग सेंटर जा रही थी तब आरोपियों ने उनका एक्सीडेंट किया। फिर वे उसे एक कार में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। उसने कहा था कि उन्होंने बाद में उसे किसी सूनसान जगह पर कार से बाहर फेंक दिया।

बार-बार बदलती रही बयान

हालांकि इस कहानी में वह बार-बार हेर-फेर करती जा रही थी जिसके बाद पुलिस को शक हो गया और सख्ती से पूछने पर पूरी असलियत खुल गई। आपको बता दें कि लड़की अपने प्रेमी को मर्डर केस में बचाने के लिए ऐसा कर रही थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts