UPPCS 2017 का रिजल्ट घोषित, प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला बने टॉपर

 गुरुवार को UPPCS 2017 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया । इसमें कुल 676 अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया गया है। 

प्रयागराज( UTTAR PRADESH ). गुरुवार को UPPCS 2017 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया । इसमें कुल 676 अभ्यर्थियों को सिलेक्ट किया गया है। जिसमे 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन किया गया है। प्रतापगढ़ के कुंडा इलाके के रहने वाले अमित शुक्ला ने पीसीएस 2017 में टॉप किया है। अमित के पिता प्रयागराज के एक निजी चिकत्सालय में नौकरी करते हैं।

गौरतलब है कि पीसीएस 2017 की प्रारंभिक परीक्षा 24 सितंबर 2017 को प्रदेश के 21 जिलों में बनाए गए 982 केंद्रों पर हुई थी। प्री एग्जाम में कुल 246654 परीक्षा में शामिल हुए थे। 19 जनवरी 2018 को प्री का परिणाम घोषित किया गया था। प्री में सफल 12295 अभ्यर्थी 18 जून से 7 जुलाई 2018 तक प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित मेंस एग्जाम में शामिल हुए थे। 7 सितंबर 2019 को मुख्य परीक्षा के एक साल दो माह बाद मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। इसमें सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 16 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच हुआ। मुख्य परीक्षा में सफल 2029 अभ्यर्थियों में से 58 को छोड़ 1971 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। 

Latest Videos

 UPPCS 2017 में इन्होने बनाई टॉप 5 में जगह 
 UPPCS 2017 के घोषत रिजल्ट में प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला टॉपर रहे। वह प्रतापगढ़ जिले के कुंडा तहसील के किलहनापुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता उमाकांत शुक्ला प्रयागराज के एक निजी चिकित्सालय में नौकरी करते हैं। वहीं प्रयागराज के एडीए कालोनी नैनी निवासी प्रमोद कुमार मिश्रा के बेटे अनुपम मिश्रा को दूसरा स्थान मिला है, जबकि तीसरे स्थान पर प्रतापगढ़ के सदर बाजार स्थित बेल्हा देवी रोड निवासी राज नारायण पांडेय की बेटी मीनाक्षी पांडेय हैं। मीनाक्षी पीसीएस 2017 में महिला वर्ग की टॉपर भी हैं। श्रावस्ती के रामपुर पैंडा निवासी शत्रुधन पाठक पुत्र हृदय राम पाठक को चौथा और मुरादाबाद के शक्तिनगर निवासी नृपेंद्र सिंह की पुत्री निधि दोड़वाल को पांचवां स्थान मिला है। 

सफल कैंडीडेट्स को आयोग में जमा करने होंगे दस्तावेज 
अंतिम तौर पर सफल घोषित जिन अभ्यर्थियों के नाम के आगे प्रोविजनल शब्द अंकित है, उन्हें वांछित अभिलेख निर्धारित अवधि में आयोग दफ्तर में जमा करने होंगे। ऐसा न करने पर उनका चयन निरस्त कर दिया जाएगा। सचिव जगदीश कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार कटऑफ अंक बहुत जल्द आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। 

प्री और मेंस दोनों परीक्षाएं रहीं विवादित 
पीसीएस 2017 की प्री और मेंस दोनों ही परीक्षा में विवाद रहा। प्री में पूछे गए प्रश्नों को लेकर उठा विवाद हाईकोर्ट पहुंचा था। हाईकोर्ट ने 30 मार्च 2018 को प्री में पूछे गए एक प्रश्न को हटाने और दो प्रश्नों के उत्तर को बदलते हुए प्री का संशोधित परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी। वहां से मिली राहत के बाद मुख्य परीक्षा कराई गई। वहीं मुख्य परीक्षा के दौरान पेपर का बंडल बदलने को लेकर विवाद हुआ था। परीक्षा के दूसरे दिन यानी 19 जून 2018 को प्रयागराज के एक केंद्र पर दूसरी पाली में होने वाली परीक्षा के पेपर का बंडल पहली पाली की परीक्षा के दौरान खुल गया था, जिसे लेकर परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार करते हुए आयोग दफ्तर के सामने जमकर हंगामा किया था। आयोग ने इस दिन हुई अनिवार्य विषय हिन्दी और निबंध की परीक्षा निरस्त कर 7 जुलाई को परीक्षा आयोजित की थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'INDIA' में रार! CM आतिशी ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम, 24 घंटे का है समय । Kejriwal । Rahul Gandhi
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi