जुमे की नमाज के बीच डीजे बजाने पर हुआ बवाल, पथराव करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

अमरोहा जिले के चंगा दरवाजा इलाके में होली के जश्न में जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने से मना करने को लेकर हुए विवाद के दौरान पथराव में दो लोग घायल हो गए। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

अमरोहा: उत्तर प्रदेश में होली का दिन जैसे जैसे पीछे निकलता जा रहा है। वैसे वैसे इस रंगोत्सव के मौके पर हुए विवाद में घिरे आरोपियों पर कार्रवाई भी तेज होती जा रही है। होली के मौके पर प्रदेश के कई जिलों में जमकर विवाद हुए। इसी बीच प्रदेश के अमरोहा जिले में होली के मौके पर डीजे बजा रहे युवकों पर कुछ लोग इतना नाराज हुए कि उन्होंने युवकों पर पथराव शुरू कर दिया। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

डीजे बजाने से मना करने को लेकर हुआ था विवाद
अमरोहा जिले के चंगा दरवाजा इलाके में होली के जश्न में जुमे की नमाज के दौरान डीजे बजाने से मना करने को लेकर हुए विवाद के दौरान पथराव में दो लोग घायल हो गए। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चंगा दरवाजा इलाके में जुमे की नमाज के दौरान कुछ लोग होली के मौके पर डीजे बजा रहे थे। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने उन्हें नमाज खत्म होने तक डीजे बंद करने को कहा। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर जबरदस्त पथराव शुरू हो गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Latest Videos

योगी के गाने पर नाच रहे थे युवक
सूत्रों के मुताबिक होली खेल रहे लोग 'योगी फिर आयो रे' गीत पर नृत्य कर रहे थे। तभी मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने उन्हें नमाज के दौरान डीजे बंद करने का आग्रह किया लेकिन नृत्य कर रहे लोग नहीं माने, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस अधीक्षक पूनम ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि स्थिति शांतिपूर्ण है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस घटना में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh