UP Election 2022: स्वामी प्रसाद के साथ 3 और व‍िधायकों ने छोड़ी BJP, केशव मौर्य ने की बात करने की अपील

स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए,अभी 10 से 12 और विधायक इस्तीफ़ा देंगे। माना जा रहा है कि  स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे ने यूपी मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। इसी वजह से यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उनसे बैठकर बात करने की अपील की है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) का बिगुल बजते ही इस्तीफों का दौर शुरू हो गया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) बीते कुछ दिने से दवा कर रही थी कि बीजेपी के कई विधायक सपा में जल्द से जल्द शामिल हो जाएंगे। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बीजेपी पार्टी से इस्तीफा दे कर इस बात को साफ कर दिया है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए,अभी 10 से 12 और विधायक इस्तीफ़ा देंगे। माना जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे ने यूपी मे होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। इसी वजह से यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने उनसे बैठकर बात करने की अपील की है। 

3 और विधायकों ने दिया इस्तीफा 
स्वामी प्रसाद के इस्‍तीफे के बाद से ही बीजेपी में व‍िधायकों के इस्‍तीफे का स‍िलस‍िला शुरू हो गया। स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से भाजपा के विधायक विधायक ब्रजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। एक और विधायक रोशन लाल वर्मा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। 

Latest Videos

केशव मौर्य ने की बात करने की अपील
आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं

जानकारी के मुताबिक कानपुर देहात से बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पहुंचे थे। माना जा रहा है स्वामी प्रसाद मौर्या लगभग 11 विधायकों को लेकर समाजवादी पार्टी में ज्वाइन कराएंगे।

शाहजहांपुर के तिलहर से बीजेपी विधायक रोशन लाल, स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे हैं। उन्होंने मौर्य की चिट्ठी दिखाते हुए कहा, 'स्वामी जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए नहीं आए। हम इसके बाद इस्तीफा देंगे।'

अखिलेश ने सपा ज्वाइन करने पर किया स्वागत
सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा

स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया, 'दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।'

बता दें कि काफी दिनों से स्वामी प्रसाद मौर्य पार्टी से नाराज चल रहे थे। वो अपने लिए, अपने बेटे के लिए और अपने कई समर्थकों के लिए टिकट मांग रहे थे। खबर है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ कई और विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं। 
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद का BJP से इस्‍तीफा, सपा में शाम‍िल होकर बोले- 10 से 12 MLA और देंगे इस्‍तीफा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी