सपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अखिलेश यादव 26 मार्च को करेंगे बैठक, हार की होगी समीक्षा

Published : Mar 20, 2022, 10:45 AM IST
सपा के सभी नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अखिलेश यादव 26 मार्च को करेंगे बैठक, हार की होगी समीक्षा

सार

एसपी के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के वर्तमान सदस्यों की बैठक आगामी 26 मार्च को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर होगी जिसमें सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे।   

लखनऊ: यूपी चुनाव में मिली हार के बाद सपा राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार हार के कारण की तलाश करने में जुटे हुए हैं। अखिलेश अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। समीक्षा का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब विधायकों की बारी है। समाजवादी पार्टी (एसपी) के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 26 मार्च को लखनऊ में होने जा रही है। 

एसपी के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद के वर्तमान सदस्यों की बैठक आगामी 26 मार्च को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर होगी जिसमें सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे। गौरतलब है कि पहले यह बैठक 21 मार्च को बुलाई गई थी लेकिन विधान परिषद चुनाव के नामांकन की वजह से अब यह 26 मार्च को होगी। 

सूत्रों के मुताबिक, इस महत्वपूर्ण बैठक में हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा के साथ-साथ विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के आगामी चुनाव की रणनीति पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

हाल में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को 403 में से 111 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) को आठ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को छह सीटें प्राप्त हुई। दूसरी ओर, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 255 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज हुई। उसके सहयोगी दलों निषाद पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) को कुल 18 सीटें मिली थीं। 

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त थे मगर चुनाव के नतीजे उनकी आशा के अनुरूप नहीं रहे। आगामी 26 मार्च को होने वाली बैठक में चुनाव के दौरान रही कमियों की समीक्षा होने और आगे की रणनीति तय किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

यूपी में पोलिया महाअभियान की शुरुआत, कार्यवाहक सीएम योगी गोरखपुर से करेंगे आगाज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!