यूपी में यति नरसिंहानंद सरस्वती का विवादित बयान, कहा- ज्यादा बच्चे पैदा करो, नहीं तो हिंदुओं मारे जाओगे

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के नूरपुर गांव में बनाए गए विशाल मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद में मुसलमानों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों से हिंदुओं को मरवाओगे क्या? मुसलमान तो सूअरों की तरह बच्चे पैदा कर रहे हैं। हिंदुओं तुम तो बच्चे पैदा करोगे नहीं। इसके बाद तुम्हारे बच्चों को तो मुसलमान चुन-चुन कर काट ही देंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2022 3:21 AM IST / Updated: Jan 05 2022, 12:12 PM IST

अलीगढ़: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। थाना टप्पल इलाके के गांव नूरपुर में विशाल हनुमान मंदिर का उद्घाटन महाराज यति नरसिंहानंद द्वारा किया गया। इस दौरान टप्पल भाजयुमो टप्पल की पूरी कार्यकारिणी के साथ कई हिंदू संगठनों के लोग यति नरसिंहानंद के साथ उद्घाटन के दौरान मौजूद रहें।

FIR दर्ज कराने से बेहतर की हमारा कत्ल कर दो: नरसिंहानंद 
यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि बाली हमारे साथ और बाली हमारे भाई हैं। इसी तरह से हमेशा बाली के साथ रहेंगे। उनका मानना है कि उनके द्वारा दिए गए बयान हिंदुत्व के खिलाफ कभी नहीं हो सकते है। बल्कि वह तो खुद ही हिंदुत्व को जिंदा रखने वाले लोग हैं।ओर हम तो जिंदा ही हिंदुत्व के लिए हैं। कहां हिंदुत्व के पक्ष में बयान देने के चलते ही हम लोगों पर एफआईआर पर दर्ज की जा रही है। ऐसी एफआईआर दर्ज होने से हम लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला हैं। यति नरसिंहानंद में कहा एफआईआर दर्ज करने से बेहतर है कि हम लोगों का कत्ल कर दो,क्योंकि हम लोग तो हिंदुओं के बीच घूम ही रहे हैं अपना कत्ल होने के लिए,उन्होंने कहा नूरपुर गांव का कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा और जिस तरह से नूरपुर गांव का नाम हनुमानगढ़ रखा गया है। सभी गांव वालों ने मिलकर गांव में बनाए गए मंदिर को बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है। गांव में बनाए गए मंदिर को लेकर इन लोगों को जितना धन्यवाद दिया जाए उतना यति नरसिंहानंद की तरफ से कम हैं। 

Latest Videos

हिंदुओं से ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए कहा
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके के नूरपुर गांव में बनाए गए विशाल मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद में मुसलमानों को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि मुसलमानों से हिंदुओं को मरवाओगे क्या? मुसलमान तो सूअरों की तरह बच्चे पैदा कर रहे हैं। हिंदुओं तुम तो बच्चे पैदा करोगे नहीं। इसके बाद तुम्हारे बच्चों को तो मुसलमान चुन-चुन कर काट ही देंगे।

यती नरसिंहानंद ने कहा कि योगी जी की मजबूरी है राजनीतिक मजबूरी, अगर जिंदा रहना है तो बच्चे पैदा कर लो ओर अगर जिंदा नहीं रहना हो तो भी तुम्हारी मर्जी है फिर? 

इसके साथ ही कहां आज तक हमारे सैनिक चाइना को छोड़कर किसके द्वारा मारे गए। आज तक केवल हमारे सैनिक इस्लाम और मुसलमानों के द्वारा मारे गए हैं। जबकि पिछले 14 वर्षों से हिंदुओं को मुसलमान ही मार रहे हैं। नरसिंहानंद ने कहा आखिर हिंदुओं के समझ में कब आएगा कि उनको केवल मुसलमान ही मार रहे हैं। इनका मानना है कि इस्लाम हिंदुस्तान तो क्या इस्लाम पूरे विश्व ओर दुनिया में ही इस्लाम नहीं रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर नूरपुर गांव के अंदर मुसलमान नहीं होता। तो आज उनको इस गांव के अंदर आने की जरूरत ही नहीं पड़ती। और ना ही उन्हें कभी नूरपुर गांव आना पड़ता। उनका मानना है कि अगर आज हिंदुस्तान और दुनिया के अंदर ही मुसलमान नहीं होता तो आज दुनिया बहुत आगे चली गई होती। जिसके चलते घर वापसी होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही आज इस्लाम का दुनिया और हिंदुस्तान से खात्मा होना भी बहुत जरूरी है।

साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या कानून बनाये जाने को लेकर यती नरसिंहानंद ने कहा कि सरकार जनसंख्या कानून नहीं बना रही है।ओर न ही सरकार आगे भी कहीं कानून नहीं बनाती दिख रही हैं। उनका मानना है कि जनसंख्या कानून बने या ना बने हिंदुओं ज्यादा बच्चे पैदा कर लो? नहीं तो हिंदुओं मारे जाओगे। क्योंकि मुसलमानों को लेकर सरकार है कुछ नहीं कर रहे हैं।

टप्पल के गांव नूरपुर में बनाए गए विशाल हनुमान मंदिर को ग्रामीणों की मदद से बनवाने वाले बाली ने कहा कि उनके खिलाफ एक एफआईआर नहीं चाहे लाखों एफआईआर दर्ज हो जाए। एफआईआर दर्ज होने से वह डरने वाले नहीं है। बल्कि उन्होंने आज अपने गुरु यति नरसिंहानंद के बोल देने पर अपनी तरफ से नूरपुर गांव का नाम हनुमानगढ़ कर दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता