अर्चना गौतम ने कहा- मोदी योगी की तरह मैं भी बनूंगी गुंडी, भगवान राम को लेकर कही ये बात

अर्चना गौतम ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि मुझे विधानसभा के लोग कहते थे कि ये लड़की कैसे दरोगा या अन्य से काम कराएगी। अब मैं भी गुंडी बनूंगी, जिससे विधानसभा में रह रहे लोगों के काम करा सकूं जैसे अन्य सांसद, मोदी , योगी भी गुंडों की तरह काम करते है।
 

मेरठ: हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम ने फेसबुक लाइव पर आकर कई विवादित बयान दिए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा के लोग कहते थे कि ये लड़की कैसे दरोगा या अन्य से काम कराएगी। अर्चना ने कहा कि अब वह भी गुंडी बनेंगी, जिससे विधानसभा में रहकर लोगों के काम करा सकें।

अर्चना गौतम ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि मुझे विधानसभा के लोग कहते थे कि ये लड़की कैसे दरोगा या अन्य से काम कराएगी। अब मैं भी गुंडी बनूंगी, जिससे विधानसभा में रह रहे लोगों के काम करा सकूं जैसे अन्य सांसद, मोदी , योगी भी गुंडों की तरह काम करते है।

Latest Videos

भगवान राम पर भी दिया विवादित बयान
अर्चना ने कहा कि वह अब भगवान राम को नही मानेंगी। वह सिर्फ बम-बम बोलकर आगे बढ़ेंगी। भगवान राम को मानने के लिए भाजपा आगे है। भगवान राम तो सबके हैं लेकिन भाजपा इन्हें सिर्फ अपना मान रही है।

राजनीति की कक्षा में नए अध्यापकों के साथ बढ़ूंगी- अर्चना
अर्चना ने जनता के कई सवालों का फेसबुक पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह अभी राजनीति में नर्सरी कक्षा में हैं। अब धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगी। इसके अलावा जिन अध्यापकों को साथ लेकर वह राजनीति में आगे बढ़ीं वह फेल हैं। अब वह नए अध्यापकों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगी। वही, भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी सत्ता की असलियत पांच वर्ष नही दो वर्ष में ही पता चल जाएगी। शपथ लेते ही पेट्रोल, गैस और सरसों के तेल के दाम बढ़ने वाले हैं।

 

बिकिनी गर्ल अर्चना  गौतम को मिले सिर्फ 1519 वोट
बिकिनी गर्ल के नाम से मशहूर कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक, सपा के योगेश वर्मा और बसपा के संजीव कुमार से था। हस्तिनापुर में भाजपा के विधायक दिनेश खटीक ने जीत हासिल की है। बिकिनी गर्ल अर्चना गौतम को सिर्फ 1519 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के दिनेश खटीक को 1 लाख 87 हजार वोट मिले थे. जबकि सपा के योगेश वर्मा को 1 लाख 275 वोट मिले थे। यानी सबसे निराशाजनक प्रदर्शन अर्चना गौतम का ही रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे