एम्बुलेंस प्रकरण मामले में पुलिस कस रही शिकंजा, अस्पताल संचालक शेषनाथ को हिरासत में लिया

शेषनाथ राय को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि बाराबंकी पुलिस के आने का अभी इंतजार किया जा रहा है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर पुलिस कोई भी जानकारी साक्षा कर रही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2022 8:31 AM IST

बाराबंकी: मुख्तार अंसारी के एम्बुलेंस प्रकरण मामले में आरोपित श्याम संजीवन हास्पिटल की संचालिका अलका राय पर पुलिस शिकंजा कसती नजर आ रही है। सोमवार को अस्पताल संचालक शेषनाथ को हिरासत में ले लिया।इस दौरान अलका राय अस्पताल में नहीं मौजूद थीं। 

वहीं कार्रवाई के दौरान दोपहर करीब एक बजे तक मऊ पुलिस अलका राय का इंतजार करती रही। उनके घर के सामने सड़क पर शेषनाथ राय को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि बाराबंकी पुलिस के आने का अभी इंतजार किया जा रहा है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर पुलिस कोई भी जानकारी साक्षा कर रही है। 

Latest Videos

बता दें कि बाराबंकी पुलिस ने मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। इसमें मऊ, गाजीपुर, लखनऊ और प्रयागराज के 12 सदस्यों को भी नामजद किया गया है। सभी आरोपी  एंबुलेंस प्रकरण में जेल भेजे जा चुके हैं। 

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई
बता दें कि गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर के मूल निवासी व मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी पर यह मुकदमा नगर कोतवाल सुरेश पांडेय ने लिखाया है। इसमें मऊ जिले के बलियामऊ मोड़ पर स्थित श्याम संजीवनी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर की संचालिका डा. अलका राय, डा. शेषनाथ राय, थाना सराय लखंसी के अहिरौली के राजनाथ यादव, ग्राम सरवां के आनंद यादव, गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद के मंगलबाजार यूसुफपुर के सुरेंद्र शर्मा, सैदपुर बाजार मुहल्ला रौजा के मो. शाहिद, फिरोज कुरैशी, अफरोज उर्फ चुन्नू, जफर उर्फ चंदा, सलीम, प्रयागराज के थाना करेली के वसिहाबाद सदियापुर के मो. सुहैब मुजाहिद और लखनऊ के वजीरगंज थाना के लारी हाता कालोनी का मो. जाफरी उर्फ शाहिद शामिल हैं।

अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में ली शपथ, कहा- सकारात्मक होगी विपक्ष की भूमिका

विधायकों के शपथग्रहण को लेकर योगी बोले- सभी यूपी के समग्र विकास में अपने योगदान का लेंगे संकल्प

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन