
बरेली : उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के बरेली (Bareilly) में एक कलयुगी मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े की हत्या दी। मामला भुता थाना इलाके के मटकापुर गांव की है। गुरुवार रात को सोते वक्त उसने अंधविश्वास में 6 महीने की बेटी और 2 साल के बेटे को गला दबाकर मार दिया। सुबह जब पति ने उससे पूछा कि बच्चे कहां है तो उसने बताया की रात सपने में मां दुर्गा ने दोनों को मारने को कहा इसलिए मार दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पति की शिकायत पर महिला को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार की रात क्या हुआ
बंटू गंगवार की शादी जयंती से सात साल पहले हुई थी, लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच रिश्ते बेहतर नहीं थे। बंटू आए दिन शराब पीकर घर आता था, जिसको लेकर पति-पत्नी में कहासुनी होती थी। गुरुवार रात भी बंटू गंगवार शराब पीकर घर पहुंचा। जिसको लेकर झगड़ा गया था। बात मारपीट तक आ गई थी। इसके बाद वह गांव में ही अपनी मां के घर चला गया और वहीं जाकर रात को सो गया। जब सुबह आया तो उसे बच्चों की मौत का पता चला।
खुद भी मरना चाहती थी
पुलिस की पूछताछ में जयंती ने पति से कहासुनी के बाद दोनों बच्चों बाल किशन और कोमल की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की। उसने बताया कि बच्चों को मारने के बाद वह खुद भी मरना चाहती थी लेकिन तब तक आसपास के लोग आ गए थे। उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि जयंती का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है
इसे भी पढ़ें-हमीदिया अग्निकांड: इस मां को लगता उसका बच्चा जिंदा है, बोली-छुट्टी होते ही उसे गोद लूंगी..सीने से लगाऊंगी
इसे भी पढ़ें-6 महीने पहले भागकर की थी लव मैरिज, बेटी हुई तो पति देता था ताने, 4 महीने की मासूम को जहर देकर मां ने दी जान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।