बागपत में चलती ऑटो पर बच्चों ने फेंका पानी भरा गुब्बारा, हुआ ये हाल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ऑटो चलते-चलते तब पलटते दिख रहा है जब उस पर पानी से भरा गुब्‍बारा फेंका गया। ऑटो में कई लोग सवार थे। ऑटो पलटते ही उसमें सवार लोग घायल हो गए। यह घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक सड़क किनारे होली खेल रहे थे।

बागपत: यूपी में सभी जगह पर धूमधाम से होली पर्व मनाया गया। लेकिन कुछ घटनाओं ने खुशियों को मतम में बदल दिया। छोटी सी शरारत के कई लोगों की जान जाते-जाते बच गई। दरअसल बादपत में पानी से भरा गुब्‍बारा फेंकते ही ऑटो पलट गया और उसमें सवार लोग घायल हो गए। 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक ऑटो चलते-चलते तब पलटते दिख रहा है जब उस पर पानी से भरा गुब्‍बारा फेंका गया। ऑटो में कई लोग सवार थे। ऑटो पलटते ही उसमें सवार लोग घायल हो गए। यह घटना बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर हुई। बताया जा रहा है कि कुछ युवक सड़क किनारे होली खेल रहे थे। इसी दौरान उन्‍होंने पानी से भरा गुब्‍बारा उधर से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ऑटो पर फेंक दिया। लोगों का कहना है कि अचानक गुब्‍बारा मारे जाने से ऑटो अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गया। 

Latest Videos

ऑटो पलटते ही उसमें सवार लोग घायल हो गए। लोगों का कहना है कि गनीमत की बात यह रही कि दुर्घटना के वक्‍त पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आ रहा था अन्‍यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुब्‍बारा ऑटो पर पड़ते ही ऑटो पलट गया। बताया जा रहा है कि यह ऑटो कोतवाली क्षेत्र के काठा गांव का है।

बागपत सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि कोतवाली बागपत को सोशल मीडिया से वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें गुब्बारा फेंकने से ऑटो पलटता दिख रहा है, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की। इस घटना में ऑटो सवार दो व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं, अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts