Special Story: दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों में से 147 पर आपराधिक मामले, जानिए किस दल ने उतारे ज्यादा दागी

यूपी चुनाव के दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है। दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर चुनाव होगा। इस दौरान कुल 586 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा। दूसरे चरण में 25 फीसदी यानि की 147 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले स्वीकार किए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 7:37 AM IST / Updated: Feb 11 2022, 07:43 PM IST

लखनऊ: यूपी में दूसरे चरण (UP Chunav 2022 Second Phase) के होने वाले मतदान में सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, शाहजहांपुर जिले में 14 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा। दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। दूसरे चरण के चुनाव में 25 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 
ADR की ओर से दूसरे चरण के 586 उम्मीदवारों में से 584 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण कर रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि 584 में से 25 फीसदी यानि की 147 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए है। जबकि 19 फीसदी यानि 113 उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

SP के 35, INC के 23 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले 
जारी रिपोर्ट में आपराधिक मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों की दलगत लिस्ट भी जारी की गई है। इसके अनुसार समाजवादी पार्टी के 52 में से 35, कांग्रेस के 54 में से 23, बीएसपी के 55 में से 20 और बीजेपी के 53 में से 18 उम्मीदवार, आरएलडी के 3 में से 1 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 7 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।  

Latest Videos

प्रत्याशियों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की
समाजवादी पार्टी के 52 में से 25, कांग्रेस के 54 में से 16, बीएसपी के 55 में से 15 और बीजेपी के 53 में से 11 उम्मीदवार, आरएलडी के 3 में से 1 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 6 उम्मीदवारों ने खुद पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 

इसके अतिरिक्त 6 उम्मीदवारों ने खुद पर महिलाओं के ऊपर अत्याचार संबंधित मामले घोषित किए हैं। जबकि 1 उम्मीदवार ने खुद पर हत्या से संबंधित मामला घोषित किया है। वहीं 18 उम्मीदवारों ने खुद पर हत्या के प्रयास का मामला भी घोषित किया है। 

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Special Story: दूसरे चरण के चुनाव में 586 उम्मीदवारों में से 260 हैं करोड़पति, जानिए कौन है सबसे धनवान

यूपी चुनाव: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान, आजम और सुरेश खन्ना समेत दांव पर कई दिग्गजों की साख

PM मोदी की रैली से पहले जानिए क्या था कासगंज में तिरंगा यात्रा के बाद खूनी संघर्ष का मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर