भारी तादाद में लोगों ने घेरा बंदी करनी शुरू कर दी और दोनों ओर से पथराव होने लगा और कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक गर्दन के पास गोली लगने से घायल हो गया, जबकि आधा दर्जन लोग पथराव में घायल हुए हैं।
एटा: शनिवार को भुरगंवा दो पक्षों के लोगों में मारपीट होने लगी मामले ने तूल पकड़ लिया, ईट-पत्थर चलने लगे, जिससे चीखपुकार मच गई। मौजूद लोगों ने बमुश्किल घरों में घुस कर जान बचाई। ये विवाद बीते शुक्रवार से शुरू हुआ था।
पाथराव के साथ कई राउंड हुई फायरिंग
भारी तादाद में लोगों ने घेरा बंदी करनी शुरू कर दी और दोनों ओर से पथराव होने लगा और कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक गर्दन के पास गोली लगने से घायल हो गया, जबकि आधा दर्जन लोग पथराव में घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने घायलों को उपचार के लिए भेजने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में भारी तादाद में पुलिस तैनात कर दी गयी है।
शराब के नशे में विवाद हुआ शुरू
जानकारी के मुताबिक हर साल की तरह शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव भुरगवां में मेला चल रहा था। बताया गया है कि मेले में शराब के नशे में गांव के ही लोगों ने मंच पर उत्पाद मचाना शुरू कर दिया उसी दौरान वहां मौजूद एक युवक के साथ ये लोग अभद्रता करने लगे, विरोध करने पर मारपीट कर दी, जिसके बाद युवक की पक्ष से लोग जुटना शुरू हो गए।
लामबंद हुए दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया, जिससे मेले में मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गयी। लोग ने जैसे-तैसे घरों में घुसकर जान बचायी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस समय तो मामला शांत करा दिया, लेकिन शनिवार सुबह मामले ने फिर जोर पकड़ लिया और दोनों ओर से पथराव के साथ कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक राजकुमार गोली लगने से घायल हो गया, वहीं आधा दर्जन लोग पथराव में घायल हुए हैं।
एसपी ने कहा- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
मामले को लेकर एसपी धंनंजय सिंह कुशवाह, सीओ कालूराम, विक्रांत द्विवेदी, एसडीएम सदर शिव कुमार दो प्लाटून पीएसी और चार थानों की पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। मेले का आयोजन रद्द कर मामले को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है। मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि गांव में आज सुबह दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई है। उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।
दो साल पुराना है विवाद
मेले में हुआ विवाद भले ही नया है, लेकिन दोनों पक्षों में दो साल से रंजिश चली आ रही है। लोगों ने बताया कि मेला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम के ट्यूबवेल को लेकर विवाद है। ट्यूबवेल के स्थान पर पुरुषोत्तम समर लगाना चाहते थे, जिसका दूसरे पक्ष द्वारा विरोध किया जा रहा था। इस मामले में पूर्व में भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है।