UP Chunav 2022: मुलायम सिंह के भाई अभय राम यादव ने सैफई में डाला वोट, 59 सीटों पर मतदान जारी

Published : Feb 20, 2022, 09:21 AM ISTUpdated : Feb 20, 2022, 09:22 AM IST
UP Chunav 2022: मुलायम सिंह के भाई अभय राम यादव ने सैफई में डाला वोट, 59 सीटों पर मतदान जारी

सार

तीसरे चरण में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने सैफई में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने सपा की बड़ी जीत का दावा किया। वहीं मतदान शुरू होने से पहले शिवापल यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने तीसरे चरण के मतदान से पहले मंदिन दर्शन करने भी पहुंचे। बता दें कि वह इटावा जिले के जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए आज मतदान हो रहा है।

इटावा: तीसरे चरण में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने सैफई में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने सपा की बड़ी जीत का दावा किया. वहीं, सपा सांसद रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से कहा कि हमें चौथे चरण तक बहुमत मिलने जा रहा है। बाकी बचे तीन चरणों में सपा को अतिरिक्त सीटें मिलेगी। 

वहीं मतदान शुरू होने से पहले शिवापल यादव ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही शिवपाल सिंह यादव ने तीसरे चरण के मतदान से पहले मंदिन दर्शन करने भी पहुंचे। बता दें कि वह इटावा जिले के जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिसके लिए आज मतदान हो रहा है।

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने डाला वोट
कानपुर शहर में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने वोट डाला।  इसके बाद उन्होंने दावा किया कि एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बननी तय है।

जसवंतनगर से शिवपाल यादव
इटावा के जसवंतनगर से शिवपाल यादव मैदान में हैं। यह सीट शिवपाल यादव का गढ़ माना जाता है। पिछले  5 बार से यह सीट शिवपाल यादव विधायक हैं. अखिलेश यादव से शिवपाल यादव की दूरी बन गई थी और शिवपाल ने अपनी अलग पार्टी बना ली थी। लेकिन इस बार एक साथ आ गए हैं और शिवपाल यादव जसवंत नगर की सीट पर एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बीजेपी ने जसवंत नगर की सीट से युवा नेता विनय शाक्य को मैदान में उतारा है तो बसपा ने बिजेंद्र कुमार को उतारा है जबकि कांग्रेस ने कोई कैंडिडेट नहीं दिया।

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। यह मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं, जबकि एक हजार से अधिक किन्नर (थर्ड जेंडर) मतदाता शामिल हैं।

तीसरे चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। आयोग के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव में कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं और कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैंप, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। 

UP Chunav 2022: शिवपाल ने लिया मुलायम का आशीर्वाद, तीसरे चरण की 59 सीटों पर मतदान जारी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!