मुख्‍तार अंसारी गैंग के करीबी जुगनू वालिया पर FIR दर्ज, हत्या का मामला

जुगनू वाल‍िया को मुख्‍तार अंसारी का बेहद करीबी माना जाता है। जुगनू वालिया का नाम रेस्‍टोरेंट मालिक जसविंदर सिंह रोमा की हत्‍या मामले में आया है। पुलिस ने वालिया को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापे मारे, लेकिन मुख्‍तार अंसारी का करीबी पुलिस की गिरफ्त से अभी तक दूर है। जुगनू वालिया पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। इसके बावजूद जुगनू ने सरेंडर नहीं किया।

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के समाप्‍त होने के बाद अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है. चुनाव के दौरान ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से चर्चित हुए योगी आदित्‍यनाथ की सत्‍ता में वापसी में साथ ही पुलिस भी एक बार फिर से प्रदेश के माफियाओं के खिलाफ एक्‍शन मोड में आ गई है। यूपी पुलिस ने जेल में बंद माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी के करीबी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ पुलिस ने रेस्‍टोरेंट मालिक की हत्‍या से जुड़े मामले में मुख्‍तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया के खिलाफ कानून का शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वालिया के खिलाफ इस मामले में लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने एक और FIR दर्ज की है। जुगनू वालिया के सरेंडर न करने पर पुलिस ने यह कदम उठाया है। बता दें कि मुख्‍तार के करीबी जुगनू वालिया पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है। इसके बावजूद जुगनू वालिया ने सरेंडर नहीं किया। इसके बाद अब पुलिस ने आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

जुगनू वाल‍िया को मुख्‍तार अंसारी का बेहद करीबी माना जाता है। जुगनू वालिया का नाम रेस्‍टोरेंट मालिक जसविंदर सिंह रोमा की हत्‍या मामले में आया है। पुलिस ने वालिया को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापे मारे, लेकिन मुख्‍तार अंसारी का करीबी पुलिस की गिरफ्त से अभी तक दूर है। जुगनू वालिया पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया है। इसके बावजूद जुगनू ने सरेंडर नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में आवेदन देकर जुगनू वालिया को भगोड़ा घोषित करने की मांग की थी। पुलिस की अर्जी पर कोर्ट ने मुख्‍तार के करीबी को 1 फरवरी को भगोड़ा घोषित कर दिया, इसके बावजूद उसने आत्‍मसमर्पण नहीं किया। अब लखनऊ की आलमबाग पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। 

Latest Videos

संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
जुगनू वालिया के लगातार फरार होने पर अब पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है। जुगनू वालिया पर 17 एफआईआर दर्ज हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी आदेश का पालन न करने के मामले में जुगनू वालिया के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इस अधिकारी ने बताया कि जुगनू वालिया की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया जल्‍द ही प्रारंभ की जा सकती है। 

रेस्‍टोरेंट मालिक को मारी गई थी गोली
रेस्‍टोरेंट मालिक जसविंदर सिंह रोमा को पिछले साल 27 अक्‍टूबर को गोली मारी गई थी। घटना के 4 दिन बाद जसविंदर की मौत हो गई थी। बता दें कि जुगनू वालिया पर 9 जनवरी 2019 को व्‍यवसाई अमनप्रीत को गोली मारने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि जुगनू वालिया पर मार्च 2011 में देवेंद्र सिंह अरोड़ा और साल 2005 में स्‍वरूप सिंह पर भी हमला करने का आरोप है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह