बांदा में भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, खड़े ट्रक में कार ने पीछे से मारी टक्कर

Published : Feb 26, 2022, 05:29 PM ISTUpdated : Feb 26, 2022, 05:45 PM IST
बांदा में भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत, खड़े ट्रक में कार ने पीछे से मारी टक्कर

सार

हादसे के बाद बरात रास्ते से ही वापस लौट आई। मृतकों में मुशर्रफ (24), शमसुल (24), गुफरान (28), टिल्लू (30), रिंकू (30) शामिल हैं। सभी चित्रकूट जिले के कर्वी के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

बांदा: यूपी के बांदा जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार पीछे से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की उम्र लगभग 28 से 32 वर्ष बताई जा रही है। कार सवार बरात लेकर जालौन जिले के उरई जा रहे थे।

हादसे के बाद बरात रास्ते से ही वापस लौट आई। मृतकों में मुशर्रफ (24), शमसुल (24), गुफरान (28), टिल्लू (30), रिंकू (30) शामिल हैं। सभी चित्रकूट जिले के कर्वी के रहने वाले थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी