
गोंडा (उत्तरप्रदेश). राजस्थान में पुजारी को जिंदा जलाने का मामला थमा नहीं है और उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां राम जानकी मंदिर के पुजारी पर गोली मार दी गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। डॉक्टरों ने घायल स्थिति में उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
बदमाशों ने इस वजह से पुजारी को मारी गोली
दरअसल, यह वारदात शनिवार देर रात इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के मनोरमा गांव में घटी। जहां पर कुछ अज्ञात भू-माफियाओं ने राम जानकी मंदिर के पुजारी सीताराम दास को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि महंत सम्राट दास पर जमीन विवाद के चलते यह हमला हुआ है।
इससे पहले भी महंत पर मारी थी गोली
बता दें कि बदमाशों ने इससे पहले भी पिछले साल पुजारी पर मंदिर परिसर में घुसकर गोली मारी थी। जिसके बाद से यहां सुरक्षा के नाम पर होमेगार्डों की तैनाती की गई थी। लेकिन जिस तरह से फिर यह हमला किया उससे पुजारी की जान को खतरा है। यहां के प्रधान अमर सिंह समेत चार लोगों पर महंत ने हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस इन लोगों पर केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
दो आरोपी गिरफ्तार दो चल रहे फरार
मामले की पड़ताल कर रहे एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है और हमले में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। पूरे मामले में जल्द सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा। पुजारी सम्राट दास की हालत खतरे से बाहर है और लखनऊ में उनका इलाज चल रहा है।
करौली में पुजारी को जिंदा जला दिया
राजस्थान पुलिस के अनुसार घटना सापोटरा के बूकना गांव की थी। वहां बुधवार को एक मंदिर के पुजारी बाबू लाल वैष्णव पर पांच लोगों ने हमला किया। आरोप है कि मंदिर के पास की खेती की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे इन लोगों ने पुजारी पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।