कासगंज रेलवे स्टेशन पर जीएसटी टीम का छापा, ट्रेन से लाए गए माल में चोरी की आशंका

Published : Mar 03, 2022, 03:00 PM IST
कासगंज रेलवे स्टेशन पर जीएसटी टीम का छापा, ट्रेन से लाए गए माल में चोरी की आशंका

सार

जानकारी के मुताबिक जीएसटी विभाग को कर चोरी की सूचना मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। अभी जीएसटी टीम के अधिकारियों ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी। रेलवे स्टेशन पर जीएसटी टीम की कार्रवाई से लोगों को लोगों के बीच कौतूहल बना हुआ है।

कासगंज: रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह जीएसटी की टीम ने छापा मारा। जीएसटी के अधिकारी कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस ट्रेन से आए रेडीमेड और हौजरी के माल की जांच पड़ताल कर रहे हैं। जीएसटी के अधिकारियों का स्टेशन पर डेरा है। टीम में तीन जिलों के जीएसटी अधिकारी शामिल हैं। जिनका माल है, उन व्यापारियों को भी बुलाया गया है। 

जानकारी के मुताबिक जीएसटी विभाग को कर चोरी की सूचना मिली थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई है। अभी जीएसटी टीम के अधिकारियों ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही जानकारी दी जा सकेगी। रेलवे स्टेशन पर जीएसटी टीम की कार्रवाई से लोगों को लोगों के बीच कौतूहल बना हुआ है।

वहीं बीते एक दिन पहले बुधवार को  रेलवेगंज में स्थित गुटखा कारोबारी के यहां आईटी ने छापामारी की। बताया जा रहा है कि कारोबारी के 10 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापामारी की गई है। आयकर विभाग की टीम कारोबारी के कर्मचारियों और परिवार के सदस्‍यों से पूछताथ  कर रही है। कानपुर और कन्‍नौज में पिछले दिनों गुटखा कारोबारियों के यहां हुई छापामारी के बाद अब हरदोई में आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला रेलवेगंज नघेटा रोड स्थित किशोर और नेशनल गुटखा के मालिक प्रवीण अवस्थी के यहां बुधवार को इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। टीम ने गुटका कारोबारी के घर, गोदाम, फैक्ट्री, मैरिज हॉल सहित 10 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स विभाग के टीम ने प्रतिष्ठानों में कारोबारी और कर्मचारियों परिजनों से गहन पूछताछ करने में जुटी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं