भगवान को खुश करने के लिए भक्त ने काट ली खुद की गर्दन, जिसने देखा ये खौफनाक मंजर वो चीखने लगा

Published : Oct 25, 2020, 08:20 PM IST
भगवान को खुश करने के लिए भक्त ने काट ली खुद की गर्दन, जिसने देखा ये खौफनाक मंजर वो चीखने लगा

सार

युवक ने जिस वक्त भगवान को अपनी बलि देने की कोशिश की उस दौरान मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। चीखने की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो वह खून से लथपथ शिवलिंग के सामने पड़ा था। किसी तरह लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश में आस्था के नाम पर बलि चढ़ाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भक्त ने अष्टमी की रात खुद की गर्दन काट कर भगवान शिव को चढ़ाने की कोशिश की। उसके चीखने की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो वह खून से लथपथ शिवलिंग के सामने पड़ा था। किसी तरह लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

भगवान को खुश करने के लिए काट दी खुद की गर्दन
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना हमीरपुर जिले के बेरी गांव में घटी। जहां 49 साल के रुक्मणि विश्वकर्मा ने  बेतवा नदी के किनारे बने प्राचीन कोटेश्वर मंदिर में शनिवार रात अपनी गर्दन पर चाकू से काटने लगा। युवक ने दो से तीन बार चाकू मारे ही थे कि वह चीखते हुए गिर पड़ा। फिर कुछ देर बाद खून से लथपथ हालत में बेहोश हो गया। बता दें कि युवक भगवान को खुश करने के लिए अपनी बलि देना चाहता था।

तांत्रिक सिद्धि के लिए उठाया ये कदम
बता दें कि युवक ने जिस वक्त भगवान को अपनी बलि देने की कोशिश की उस दौरान मंदिर परिसर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने अंधविश्वास के तहत तांत्रिक सिद्धि के लिए ऐसा कदम उठाया था। फिलहाल उसे अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी