ठहाके लगाते हाथरस निकले राहुल-प्रियंका का वीडियो वायरल, BJP ने कहा-देख लीजिए भाई-बहन का असली चेहरा

हाथरस गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जा रहे हैं। प्रशासन ने दोनों को मिलाकर 5 लोगों पीड़ित के गांव जाने की इजाजत दे दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कार में ठहाके लगाते हुए दिख रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2020 12:24 PM IST / Updated: Oct 03 2020, 06:10 PM IST

हाथरस (उत्तर प्रदेश). हाथरस (Hathras) गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi priyanka gandhi ) जा रहे हैं। प्रशासन ने दोनों को मिलाकर 5 लोगों पीड़ित के गांव जाने की इजाजत दे दी है।  लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कार में ठहाके लगाते हुए दिख रहे हैं। यूजर कह रहे हैं कि यह दुख बांटने जा रहे हैं या फिर मजाक उड़ाने।

ट्विटर पर राहुल गांधी का उड़ रहा मजाक
सोशल मीडिया पर ठाहाके लागाते दिख रहे भाई बहन की जमकर थू-थू हो रही है। इस वीडियो पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है। सूचना विभाग के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है। हाथरस की बेटी के लिए ग़म और शोक मनाने निकले भइया बहना का असली चेहरा देख लीजिए,देखिए कि कैमरा देखते ही मातम मनाने वाले राहु़ल प्रियंका गाड़ी में कैसे हंसी ठहाके लगाते मस्ती करते हाथरस आ रहे,दरअसल ये ख़ुशी UP में नफरत की आग फैलाने को लेकर है,हाथरस बहाना है,UP जलाना है।

Latest Videos

हाथरस सफर ‘हास्य रस’ सफर बन गया
वहीं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- राहुल और प्रियंका दलितों की भावानओं के साथ खिलवाड़ करने जा रहे हैं। दोनों  टीवी चैनलों पर कवरेज पाने के लिए घड़ियाली आंसू बहाने के लिए जा रहे हैं। तभी तो दोनों कार में बैठ कर हंसी का ठाहाके लगा रहे हैं। इस ड्रामेबाजी से पीड़ित परिवार को क्या हासिल होगा। भाई-बहन का यह हाथरस सफर ‘हास्य रस’ सफर बन गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule