बुलंदशहर में बदमाशों ने व्यापारी पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियों, मौत

घटना बुलंदशहर के कोतवाली स्याना की है। जानकारी के मुताबिक स्याना निवासी गुड़ व्यापारी प्रदीप अग्रवाल आज सुबह अपने घर से मंडी जा रहा थे। वह घर से कुछ दूर पहुंचे ही थे कि गोपाल जी डेरी के पास बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूट का प्रयासकिया और विरोध करने पर बदमाशों ने गुड़ व्यापारी को गोली मार दी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2022 10:32 AM IST

बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बेखौफ लुटेरों ने लूट का विरोध करने पर गुड़ व्यापारी की गोलियों से भूनकर हत्या (Murder) कर दी है। बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जिस समय व्यापारी 4 लाख रुपये लेकर घर से मंडी जा रहा था। वहीं वारदात से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर हाईवे पर जाम लगा दिया है। उधर, दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। 

घटना बुलंदशहर के कोतवाली स्याना की है। जानकारी के मुताबिक स्याना निवासी गुड़ व्यापारी प्रदीप अग्रवाल आज सुबह अपने घर से मंडी जा रहा थे। वह घर से कुछ दूर पहुंचे ही थे कि गोपाल जी डेरी के पास बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से लूट का प्रयासकिया और विरोध करने पर बदमाशों ने गुड़ व्यापारी को गोली मार दी। आनन- फानन में व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां गम्भीर हालत के चलते व्यापारी को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया था, जहां अस्पताल में घायल व्यापारी की मौत हो गई है। 

मौत से गुस्साए व्यापारियों ने बाजार बंद कर हाईवे पर जाम लगा दिया है. स्थानीय व्यापारियों ने वारदात में शामिल बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर पुलिस को चेतावनी दी है। जांच में यह भी सामने आया था कि व्यापारी पर 60 लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस इस एंगल पर भी जांच में जुटी है. मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने तहरीर दी है कि व्यापारी से चार लाख रुपये लुटे जाने की बात कही है। वारदात उस समय हुई जब व्यापारी मंडी से घर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। 

Share this article
click me!