Inside Story: बीजेपी के मंत्रीमंडल में शामिल हो सकती हैं ये महिलाएं, नए चेहरों को भी मिलेगी जगह

25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पीएम मोदी और केंद्रीय कैबिनेट के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि योगी के साथ प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्री और करीब 40 कबीना मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथ समारोह कार्यक्रम के लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 11:39 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। शपथ ग्रहण को लेकर कई दिनों से बीजेपी चर्चा में बनी हुई है। लेकिन अखिरकार बीजेपी ने 25 मार्च को शपथ ग्रहण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब कई विधायकों में मंत्री बनने के सपने भी आने लगे हैं। इसमें कुछ महिलाओं के भी नाम सामने आए हैं। जिनके ऊपर भाजपा भरोसा जताने को सोंच रही है। पुरे चुनाव में महिलाओं को मुद्दा जोर पकड़े रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी अभी से ही 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी को देखते हुए बीजेपी महिला वोट बैंक साधने के लिए नवनिर्वाचित महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में पीएम मोदी और केंद्रीय कैबिनेट के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि योगी के साथ प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्री और करीब 40 कबीना मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। शपथ समारोह कार्यक्रम के लिए तैयारियां भी जोरों पर हैं। 

Latest Videos

इन महिलाओं का हो सकता है बड़ा रोल
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य को बड़ा रोल दिया जा सकता है। वहीं, अंजुला माहौर, अदिति सिंह, गुलाब देवी, प्रतिभा शुक्ला, अनुपमा जायसवाल और अपर्णा यादव भी मंत्रिमण्डल में शामिल हो सकती हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में बड़े नेता करेंगे शिरकत
इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महामंत्री संगठन बीएल संतोष, चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी और अन्य केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे। वहीं, सरकार ने विपक्षी पार्टियों को भी निमंत्रण भेजा है।

केशव मौर्य को मिल सकता है पद
इस चुनाव में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से हार गए थे. हालांकि, बताया जा रहा है कि वह फिर भी मंत्रिमंडल में पद पा सकते हैं. दरअसल, राज्य के वोटर्स में करीब 7% कुशवाहा, शाक्य, सैनी और मौर्य हैं. ये बीजेपी का परंपरागत वोट बैंक है. इसी वर्ग के सबसे बड़े बीजेपी नेता हैं केशव मौर्य. लाजमी है कि इस वोट बैंक को साधे रखने के लिए उनको मंत्री का पद देने पर सैद्धांतिक सहमति बनी है.

इन नए चेहरों के भी नाम
माना जा रहा है कि डॉ. दिनेश शर्मा की भूमिका बदलेगी। वहीं, मंत्रिमंडल में नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। असीम अरुण, राजेश्वर सिंह भी शपथ ले सकते हैं। 

24 मार्च को भाजपा विधायक दल की बैठक
अमित शाह की अध्यक्षता में 24 मार्च को भाजपा (BJP) विधायक दल की बैठक होने जा रही है। लोकभवन में भाजपा विधायक दल की बैठक आयोजित होगी। इसमें औपचारिक रूप से विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। फिलहाल यह लगभग तय है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को ही विधायक दल का नेता बनाया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय पर्यवेक्षक गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास भी मौजूद रहेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा