पुष्पराज के घर IT रेड पर भड़के अखिलेश, कहा- नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, सौहार्द की सुगंध नहीं पसंद कर सकते

Published : Dec 31, 2021, 02:06 PM IST
पुष्पराज के घर IT रेड पर भड़के अखिलेश, कहा- नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, सौहार्द की सुगंध नहीं पसंद कर सकते

सार

भाजपा वालों ने यहां के काऊ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया। हमने तय किया था दुनिया मे परफ्यूम सेक्टर में कन्नौज के नाम का डंका बजता लेकिन इन्होंने ठप्प कर दिया। बीजेपी सिर्फ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। अखिलेश ने कहा ये नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, सौहार्द की सुगंध कैसे पसंद कर सकते हैं। दुख इस बात का है लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले इस सुगंध के शहर को दुनिया को बदनाम कर रहे हैं। 

कन्नौज: इनकम टैक्स और जीएसटी की टीमों ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी एमएलसी पुष्पराज उर्फ पम्मी जैन (Pushpraj Jain) के ठिकानों पर चल रही छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव ने भी मीडिया के सामने आ कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये कन्नौज शहर भाईचारे का शहर है,यहां इत्र का कारोबार आज से नही बहुत पहले से हो रहा है,यहां की पहचान ही इत्र से रही है, ये इत्र की राजधानी है। फ्रांस में एक शहर है ग्रासे वहां मैं सपा सरकार में गया था, वहां से हम यहां पार्क बनाने का कॉन्सेप्ट लाये थे, यहां का किसान फूलों का खेती करता है जो सीधे परफ्यूम पार्क जाकर अपनी लागत निकाल सकता है। लेकिन भाजपा सरकार ने आने पर उस परफ्यूम पार्क के प्रोजेक्ट को रोक दिया गया।

जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही बीजेपी: अखिलेश
भाजपा वालों ने यहां के काऊ मिल्क प्लांट का सत्यानाश कर दिया। हमने तय किया था दुनिया मे परफ्यूम सेक्टर में कन्नौज के नाम का डंका बजता लेकिन इन्होंने ठप्प कर दिया। बीजेपी सिर्फ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। अखिलेश ने कहा ये नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले, सौहार्द की सुगंध कैसे पसंद कर सकते हैं। दुख इस बात का है लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले इस सुगंध के शहर को दुनिया को बदनाम कर रहे हैं। 

साथ ही कहा कि पहले दिन जिस पर छापा पड़ा था उससे समाजवादी पार्टी का कोई सम्बंध नही है, उसका सम्बन्ध भाजपा वालो से है,नही तो कैसे इतने पैसे इकट्ठा हुए। उनसे जो गलती हुई,उस गलती को समेटने के लिए अब पुष्पराज जैन जिन्होंने समाजवादी  इत्र बनाया उनपर छापा मारा है। 

ट्वीट में लिखी ये बात
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा कि पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है। डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है। जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।

 उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में समाजवादी पार्टी (samajwadi party)  से जुड़े नेताओं के घर हो रही आयकर विभाग की छापेमारी (Raid) लगातार तेज होती हुई दिखाई दे रही है। 2 दिन पहले तक कानपुर से लेकर कन्नौज तक चली इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से भारी मात्रा में कैश और सोना बरामद किया गया। इसी के बाद अब समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन और मोहम्मद याकूब के घर पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हो गई है। 

सुबह 7 बजे पहुंची आयकर विभाग की टीम
आयकर विभाग की टीम शुक्रवार सुबह 7 बजे ही कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित छिपट्टी के रहने वाले पुष्पराज जैन के घर पहुंच गयी। इसी के साथ मोहम्मद याकूब की परफ्यूम फैक्ट्री और घर पर भी छापेमारी शुरू की गई है। आपको बता दें कि आयकर विभाग की ओर से दोनों के घर छापेमारी शुरू की जा चुकी है। इनकम टैक्स की टीम के सदस्य फैक्ट्री और घर में मौजूद हैं। 
पुष्पराज जैन के ठिकानों पर IT की छापेमारी को लेकर सपा-बीजेपी में तकरार, देखिए क्या कहा
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त