सपा एमएलसी पुष्पराज जैन को IT टीम ने हिरासत में लिया, कानपुर में होगी पूछताछ

Published : Jan 03, 2022, 05:31 PM IST
सपा एमएलसी पुष्पराज जैन को IT टीम ने हिरासत में लिया, कानपुर में होगी पूछताछ

सार

रविवार देर रात तक आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के कारखाने में जांच करती रही। जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम को कुछ अहम पुख्ता साक्ष्य हाथ लगे हैं। इसके बाद जांच टीम ने सोमवार सुबह 8 बजे वह पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के घर पहुंची। काफी देर बाद करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद सुबह 9 बजे आयकर की टीम पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन को अपने साथ कानपुर ले गयी।

कन्नौज: सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के कन्नौज स्थित आवास पर पिछले चार दिनों से रेड जारी है। सूत्रों की मानें तो आईटी विभाग की टीम पम्पी को देर रात कानपुर लेकर पहुंची। टीम पम्पी को सोमवार सुबह उसके रानी घाट चौराहे पर रतन प्रेसिडेंसी स्थित आवास लेकर पहुंची है। टीम यहां पम्पी जैन से पूछताछ कर रही है। अभी आईटी टीम के दो अफसर फ्लैट से बाहर निकले हैं। एक टीम पम्पी के कन्नौज स्थित आवास पर भी मौजूद है। जहां उनके भाई अतुल जैन से पूछताछ की जा रही है। अभी आईटी की टीम ने पम्पी जैन को गिरफ्तार करने की बात को अभी स्वीकार नहीं किया है।

देर रात कारखाने की जांच के बाद एमएलसी को लिया कस्टडी में
रविवार देर रात तक आयकर विभाग की टीम पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के कारखाने में जांच करती रही। जांच के दौरान आयकर विभाग की टीम को कुछ अहम पुख्ता साक्ष्य हाथ लगे हैं। इसके बाद जांच टीम ने सोमवार सुबह 8 बजे वह पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन के घर पहुंची। काफी देर बाद करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद सुबह 9 बजे आयकर की टीम पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन को अपने साथ कानपुर ले गयी।

पुष्पराज जैन के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम 
कानपुर के तिलक नगर में स्थित एसपी एमएलसी पुष्पराज जैन के छोटे भाई अतुल जैन के यहां पहुंची। अतुल जैन फ्लैट नंबर- 503, रतन प्रेसीडेंसी में रहते हैं। आयकर की टीम ने यहां भी छापा मारा और सबूत जमा किए। आयकर टीम अपने साथ इत्र व्यवसायी पुष्पराज जैन को भी लेकर आई थी। यहां पर आयकर विभाग की टीम ने दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है। पम्पी जैन के छोटे भाई अतुल जैन के घर पर आईटी की छापेमारी 3 घंटे तक चली। इसके बाद आईटी और पुलिस की टीम पुष्पराज जैन को घर से लेकर रवाना हुई है।

कौन हैं पुष्पराज जैन
पुष्पराज जैन (Pushpraj Jain) को 2016 में इटावा-फर्रुखाबाद से एमएलसी के रूप में चुना गया था। वह प्रगति अरोमा ऑयल डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड के सह-मालिक हैं।।हाल के दिनों में यूपी की सियासत में चर्चा बटोर रही समाजवादी इत्र इन्हीं की कंपनी ने बनाई थी। उनके इस बिजनेस की शुरुआत उनके पिता सवैललाल जैन ने 1950 में ने शुरू की थी। पुष्पराज (Pushpraj Jain) और उनके तीन भाई कन्नौज में व्यवसाय चलाते हैं और एक ही घर में रहते हैं। एमएलसी पुष्पराज (Pushpraj Jain) का मुंबई में एक घर और एक कार्यालय है, जहां से मुख्य रूप से मध्य पूर्व में लगभग 12 देशों को निर्यात का सौदा होता है। उनके तीन भाइयों में से दो मुंबई ऑफिस में काम करते हैं, जबकि तीसरा उनके साथ कन्नौज में मैन्युफैक्चरिंग सेट-अप पर काम करता है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त