
कानपुर: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर के उठे सवाल के संबंध में भाजपा के स्थानीय नेताओं व जनप्रतिनिधियों की तरफ से लगातार पंजाब की कांग्रेस सरकार का विरोध किया जा रहा है।
धमकी देने वाला ट्वीट किया डिलीट
इसी कड़ी में बिठूर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के विधायक अभिजीत सिंह सांगा की तरफ से कई ट्वीट किए गए। जिसमें उन्होंने धमकाने वाले अंदाज में ट्वीट किया है कि इंदिरा गांधी समझने की भूल न करना नरेंद्र दामोदरदास मोदी नाम है लिखने को कागज और पढ़ने को इतिहास नहीं मिलेगा।
ट्वीट में लिखी ये बात
बताया जा रहा है कि जब उनके इस अंदाज में किए गए ट्वीट को लेकर प्रतिक्रिया होने लगी तो उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर एक दूसरा ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने सिक्ख समुदाय का पक्ष लेते हुए लिखा कि मेरा एक एक शब्द सिक्खों की हत्यारी उस कांग्रेस के खिलाफ है, जिसने कुर्सी के लिए अपने परिवार को भी न बख्शा और कल वही साजिश प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई।
विधायक के ट्वीट पर पंजाब कांग्रेस से जुड़े कई लोगों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। इस बीच मोदी की सुरक्षा में चूक मानते हुए भाजपाइयों ने दूसरे दिन भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पंजाब में हुई PM सुरक्षा में चूक को लेकर लगातार सियासत गरमाती जा रही है। कयर महोत्सव का उद्घाटन करने काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने पंजाब की घटना पर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब की जो घटना हुई वह कांग्रेस पार्टी ही करा सकती है। पीएम देश के हैं, किसी पार्टी के नही , उन पर पत्थरबाजी करवाना गलत बात है।
कांग्रेस को बताया पंजाब घटना का दोषी
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि क्रांग्रेस की मानसिकता पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पंजाब दौरे पर जा रहे थे जहां रास्ते में उनके काफिले को रोका गया और पत्थरबाजी व हमला किया गया। इसकी मैं निंदा करता हूं।
केंद्रिय मंत्री नारायण राणे ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पीएम पर पत्थरबाजी करवाना गलत बात है
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।