UP Chunav 2022: केशव मौर्य का अखिलेश पर हमला, कहा- ऐसी कार्रवाई करेंगे 10 पुश्तें याद करेंगी

Published : Feb 16, 2022, 04:37 PM ISTUpdated : Feb 16, 2022, 04:53 PM IST
UP Chunav 2022: केशव मौर्य का अखिलेश पर हमला, कहा- ऐसी कार्रवाई करेंगे 10 पुश्तें याद करेंगी

सार

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि नौजवान जिधर जाता है उसको जीतने से कोई रोक नहीं सकता है। 2014 में आपने कमल खिलाया खुशहाली महसूस हो रही है कि नहीं हो रही। अगर आपने कमल नहीं खिलाया होता तो ये खुशियां ना आ पातीं। करोना के संक्रमण के दौरान कोई गरीब भूखा नहीं रहा। राशन से भंडार भरा रहा। सपा, बसपा होती तो आपका राशन खा जाती।

कानपुर देहात: रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि नौजवान जिधर जाता है उसको जीतने से कोई रोक नहीं सकता है। 2014 में आपने कमल खिलाया खुशहाली महसूस हो रही है कि नहीं हो रही। अगर आपने कमल नहीं खिलाया होता तो ये खुशियां ना आ पातीं। करोना के संक्रमण के दौरान कोई गरीब भूखा नहीं रहा। राशन से भंडार भरा रहा। सपा, बसपा होती तो आपका राशन खा जाती। नरेंद्र मोदी जी ने ना खाया और ना खाने दिया। और जिन्होने गरीबों का खाना छीना उनका भा खाना छीन लिया। 

'अखिलेश के कहने पर हुआ भाजपा  प्रत्याशियों पर हमला'
केशव मौर्य ने कहा कि भाजपा का कमल खिलाया तो बिजली पाया आपने। गरीबों के घर में उजेला करने काम किया है। दो चरण के चुनाव के बाद साइकिल सैफई चली गई। सपा के पालतू गुंडों ने अखिलेश के कहने के पर बीजेपी के प्रत्याशियों पर हमाला कराया। हमारी सरकार आने के बाद हम इन पर ऐसी कार्रवाई करेंगे की आप की 10 पुश्तें भी याद रखेंगी। सभी विपक्षी दल एक होकर भी कमल खिलने से नहीं रोक पाए तो अब क्या रोक पाएंगे। 80 लाख और गरीबों को मकान देने का काम करेगी। केशन प्रसाद मौर्य हैं यहां के प्रत्याशी ये ध्यान रखिएगी। हमारी सरकार में भेदभाव नहीं होता है। 

'रामभक्तों पर गोली चलाने वालों को माफ नहीं करेगी जनता'
उन्होंने कहा कि 100 में 60 हमारा है 40 में बंटवारा है और उसमें भी हमारा है।अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे गुंडों को बढ़ावा देना का काम सपा ने किया है। अखिलेश यादव को समाजवादी का नाम बदलकर समाप्त सरकार करना पड़ेगा। 10 मार्च के बाद किसानों को निजी नलकूप का बिजली बिल नहीं देना होगा। मुलायम सिंह ने रामभक्तों पर गोली चलवाई थी। रामभक्तों को गोली चलाने वालों को माफ नहीं करना है। काशी में मंदिर बनने से इनकी छाती फटती है। 

जालौन में कालपी विधानसभा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारी गरीबों का हक खा जाते थे। 2014 से बुंदेलखंड ने बीजेपी का साथ नहीं छोड़ा है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सब विरोधी एक हो गए थे। सारे विराधियों ने सोचा मोदी के आने से हम भ्रष्टाचार नहीं कर पाएंगे। बीजेपी सरकार में राशन का भंडार भर गया है। प्रदेश में 43 लाख गरीबों के घर बन चुके हैं। जब तक मोदी योगी हैं। तब तक गरीब का हक कोई खा नहीं सकता। पहले बीजली नहीं आती थी। औब बिजली ही नहीं जाती है। गरीब आदमी के घर में भी गैस पहुंचाने का काम बीजेपी ने किया है। 

UP Chunav 2022: केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को दी गई जेड कैटेगरी की सुरक्षा, काफिले पर हुआ था हमला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम