कुशीनगर हादसा: डेढ़ घंटे तक किया फोन लेकिन नहीं पहुंची एंबुलेंस, लोग बोले- सबसे ज्यादा एक्टिव दिखी पुलिस

लोगों का कहना है कि डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस के लिए फोन मिलाया गया, हर बार जवाब मिलता कि बस आ रही है, लेकिन मौके पर कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। अब जो जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन को निभानी थी, वो काम वहां की लोकल पुलिस ने किया। वहां मौजूद लोग बता रहे हैं कि उनके कॉल करने के तुरंत बाद के लिए पुलिस पहुंच गई थी। उन्हीं की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और फिर पुलिस गाड़ी में ही कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया। 

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दर्दनाक हादसा हो गया है। कुएं के पास शादी की रस्म निभाने गईं एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं उसी कुएं में जा गिरीं। अभी तक 13 महिलाओं की मौत की पुष्टि कर दी गई है। रेस्क्यू जारी है और अंदेशा जताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी तक 13 महिलाओं की मौत की पुष्टि कर दी गई है। रेस्क्यू जारी है और अंदेशा जताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। दस लोगों ने समय-समय पर एंबुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन मदद करने कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। दूर ही एक अस्पताल मौजूद है।

समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस
लोगों का कहना है कि डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस के लिए फोन मिलाया गया, हर बार जवाब मिलता कि बस आ रही है, लेकिन मौके पर कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची। अब जो जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन को निभानी थी, वो काम वहां की लोकल पुलिस ने किया। वहां मौजूद लोग बता रहे हैं कि उनके कॉल करने के तुरंत बाद के लिए पुलिस पहुंच गई थी। उन्हीं की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और फिर पुलिस गाड़ी में ही कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया। 

Latest Videos

अभी तक सिर्फ 13 महिलाओं की मौत की पुष्टि की गई है। लेकिन वहां मौजूद लोग बता रहे हैं कि ये आंकड़ा 15 से 17 के बीच में हो सकता है। उधर, हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। 

मुआवजे का ऐलान
मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। पीएम रिलीफ फंड से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता दी जाएगी, जिला प्रशासन से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार की सहायता मिलेगी।

कुशीनगर में हुए हादसे पर मुआवजे का ऐलान, PM मोदी समेत कई बड़े चेहरों ने जताया दुख

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 : अरैल संगम घाट पर पहुंचे ऑनलाइन बाबा
महाकुंभ 2025: पौष पूर्णिमा का पहला स्नान पर्व, अरैल घाट से लाइव
महाकुंभ 2025
महाकुंभ 2025: यूट्यूबर को चिमटा लेकर दौड़ा लिए हठयोग वाले बाबा
'फेल हो गईं ममता दीदी' महाकुंभ की व्यवस्था देख कोलकाता की महिलाओं ने Yogi-Modi का किया जय-जयकार