कुशीनगर बाबर अली हत्याकांड: मां-पत्नी से योगी आदित्यनाथ ने की बात, CM की वो एक बात सुन रोने लगा परिवार

सीएम बाबर हत्याकांड की जांच के निर्देश दिये हैं, जिसके क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट देवीदयाल वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह संयुक्त रूप से घटना की जांच कर रहे हैं। सोमवार की देर शाम को डीआईजी जे रविन्द्र गौड़ ने भी कठघरही पहुंच कर बाबर के परिजनों से घटना की जानकारी ली।
 

कुशीनगर: रामकोला क्षेत्र के कठघरही गांव में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटने की खुन्नस में बाबर अली की हत्या के मामले में उच्चस्तरीय जांच का आदेश देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात की। योगी ने फोन पर बाबर की मां से कहा कि मैं भी आपका बेटा हूं। दोषी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।

सीएम योगी ने पत्नी से फोन पर की बात
डीआईजी के जाने के कुछ ही देर बाद बाबर की पत्नी फातिमा खातून के मोबाइल पर सीएम योगी का फोन आया। उन्होंने कहा कि बहुत दु:खद घटना है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। योगी ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच चल रही है। सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। हमारी संवेदनाएं आप पीड़ित परिवार के साथ है। सरकार इस परिवार को हर तरह का सहयोग देगी।

Latest Videos

सीएम योगी ने खुद को बताया बेटा
बाबर की पत्नी से बात करने के बाद सीएम ने बाबर की वृद्ध मां जैबुन निशा से भी बात की। जैबुन निशा ने सीएम से कहा कि हम सभी लोग भाजपा को वोट दिए हैं और बाबर के मिठाई बांटने से नाराज लोगों ने उसे मार डाला। बाबर की मां से योगी ने कहा कि आप का दूसरा बेटा मैं हूं। यह बात सुनकर वो रोने लग गईं। दिलासा देते हुए सीएम ने कहा- दोषियों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बाबर के परिजनों को दो लाख की मदद देने की बात कही। मंगलवार को परिजनों के खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर भी कर दिए गए।

कुशीनगर बाबर हत्याकांड मामले में एसओ लाइन हाजिर

इस मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद एडीएम व एएसपी ने संयुक्त रूप से घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के दिन एसओ द्वारा त्वरित कार्रवाई न करने के लिए उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया।

क्या है कुशीनगर बाबर अली हत्याकांड मामला


रामकोला थाने के कठघरही गांव निवासी बाबर अली ने विधानसभा चुनाव में कुशीनगर से भाजपा प्रत्याशी पीएन पाठक के समर्थन में प्रचार किया और उनकी जीत पर मिठाई भी बांटी थी। पत्नी की तहरीर के मुताबिक भाजपा समर्थक होने के नाते पट्टीदारी के लोग खार खाये हुए थे। 20 मार्च की शाम करीब 7 बजे पट्टीदारों ने मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। उसकी लखनऊ में इलाज के दौरान 25 मार्च को मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 304 बढ़ा दी। इस मामले में सीएम ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

यूपी सरकार ने SC में दाखिल किया हलफनामा, कहा- आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती देने का फैसला विचाराधीन

भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87 वां दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna