कुशीनगर में हुए बाबर अली हत्याकांड मामले में सीएम योगी ने दिए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश, एसओ लाइन हाजिर

सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद एडीएम व एएसपी ने संयुक्त रूप से घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के दिन एसओ द्वारा त्वरित कार्रवाई न करने के लिए उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2022 3:10 AM IST / Updated: Mar 29 2022, 10:20 AM IST

कुशीनगर: भाजपा समर्थक की पीट कर हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आला अफसरों ने जांच शुरू कर दी है। रविवार की रात और सोमवार की सुबह एडीएम और एएसपी ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। लापरवाही सामने आने पर एसओ को लाइनहाजिर कर दिया गया।

रामकोला थाने के कठघरही गांव निवासी बाबर अली भाजपा का समर्थक था। विधानसभा चुनाव में उसने भाजपा प्रत्याशी पीएन पाठक के लिए प्रचार किया और उनके चुनाव जीतने पर मिठाई भी बांटी थी। पत्नी ने थाने में दी तहरीर में इस बात का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थक होने के नाते उनके पट्टीदारी के लोग खार खाये हुए थे। 

Latest Videos

20 मार्च की शाम करीब 7 बजे उसके पट्टीदार अजिमुल्लाह, आरिफ पुत्र अजिमुल्लाह, सलमा पत्नी छोटेलाल, ताहिद पुत्र ईशा आदि ने मार-पीटा। इसमें बाबर को गंभीर चोटें आयी थीं। 

घटना के अगले दिन पुलिस ने बाबर की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था मगर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। दूसरी ओर इलाज के दौरान 25 मार्च को बाबर की लखनऊ में मौत हो गयी जिस पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 304 बढ़ा दी। 

एसओ को किया गया लाइन हाजिर
इस मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद एडीएम व एएसपी ने संयुक्त रूप से घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के दिन एसओ द्वारा त्वरित कार्रवाई न करने के लिए उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया।

अपर जिला मजिस्ट्रेट देवीदयाल वर्मा ने कहा, 'पुलिस अफसरों के साथ घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है। इस घटना में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।'

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा, 'घटना की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। त्वरित कार्रवाई में प्रथम दृष्टया एसओ की लापरवाही सामने आने पर उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया है।'

कुशीनगर: बाबर की मौत के बाद सियासी पारा गरमाया, योगी ने जताया दुख और दिए जांच के आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts