कुशीनगर में हुए बाबर अली हत्याकांड मामले में सीएम योगी ने दिए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश, एसओ लाइन हाजिर

सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद एडीएम व एएसपी ने संयुक्त रूप से घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के दिन एसओ द्वारा त्वरित कार्रवाई न करने के लिए उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया।

कुशीनगर: भाजपा समर्थक की पीट कर हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आला अफसरों ने जांच शुरू कर दी है। रविवार की रात और सोमवार की सुबह एडीएम और एएसपी ने गांव पहुंच कर ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। लापरवाही सामने आने पर एसओ को लाइनहाजिर कर दिया गया।

रामकोला थाने के कठघरही गांव निवासी बाबर अली भाजपा का समर्थक था। विधानसभा चुनाव में उसने भाजपा प्रत्याशी पीएन पाठक के लिए प्रचार किया और उनके चुनाव जीतने पर मिठाई भी बांटी थी। पत्नी ने थाने में दी तहरीर में इस बात का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थक होने के नाते उनके पट्टीदारी के लोग खार खाये हुए थे। 

Latest Videos

20 मार्च की शाम करीब 7 बजे उसके पट्टीदार अजिमुल्लाह, आरिफ पुत्र अजिमुल्लाह, सलमा पत्नी छोटेलाल, ताहिद पुत्र ईशा आदि ने मार-पीटा। इसमें बाबर को गंभीर चोटें आयी थीं। 

घटना के अगले दिन पुलिस ने बाबर की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था मगर आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। दूसरी ओर इलाज के दौरान 25 मार्च को बाबर की लखनऊ में मौत हो गयी जिस पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 304 बढ़ा दी। 

एसओ को किया गया लाइन हाजिर
इस मामले का सीएम योगी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद एडीएम व एएसपी ने संयुक्त रूप से घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के दिन एसओ द्वारा त्वरित कार्रवाई न करने के लिए उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया।

अपर जिला मजिस्ट्रेट देवीदयाल वर्मा ने कहा, 'पुलिस अफसरों के साथ घटना की उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गयी है। इस घटना में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।'

अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने कहा, 'घटना की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। त्वरित कार्रवाई में प्रथम दृष्टया एसओ की लापरवाही सामने आने पर उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया है।'

कुशीनगर: बाबर की मौत के बाद सियासी पारा गरमाया, योगी ने जताया दुख और दिए जांच के आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट