खतरे में UP पुलिस: महिला सिपाहियों के साथ हुई अभद्रता, BJP विधायक आरोपी को थाने से जबरन छुड़ा ले गए

Published : Oct 18, 2020, 11:41 AM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 11:45 AM IST
खतरे में UP पुलिस: महिला सिपाहियों के साथ हुई अभद्रता, BJP विधायक आरोपी को थाने से जबरन छुड़ा ले गए

सार

लखीमपुर जिले के बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को लेकर लाठी-डंडों के साथ रात को थाने पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर बवाल काटा और बाद में वह पकड़े गए आरोपी को जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए। विधायक की गुंडागर्दी की यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। 

लखीमपुर. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध के साथ-साथ अब प्रदेश में  महिला पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। लखीमपुर में शुक्रवार देर ऐसा शर्मनाक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं पर महिला सिपाहियों के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा है। हद तो तब हो गई जब बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर सैकड़ों समर्थकों के साथ पुलिस थाने पहुंचे और वहां पर हंगामा काटा। इसके बाद सभी आरोपियों को अपनी दबंगाई के दम पर छुड़ाकर ले गए।

यह हे पूरा मामला
दरअसल. ये पूरा मामला खीरी की मोहम्मदी विधानसभा क्षेत्र का है, जहां पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद रेखा वर्मा क्षेत्र में पहुंची थीं। उनके स्वागत समारोह में तमाम तमाम भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। इसी दौरान बीजेपी विधायक समर्थक ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की। इसके बाद लेडी सिपाहियों ने इस घटना की जानकारी थाना प्रभारी बृजेश त्रिपाठी को दी। इसके बाद जिस कार्यकर्ता पर यह आरोप लग रहा था वह भी कोतवाली पहुंच गया और पुलिस से जा भिड़ा। आरोपी ने बताया कि पुलिस ने उसको पीटने के बाद हवालात में बंद कर दिया।

थाने में बीजेपी विधायक गुंडागर्दी
इस मामले की जानकारी जैसे ही बीजेपी विधायक लोकेंद्र बहादुर को पता चली तो वह सैंकड़ों युवकों और  लाठी-डंडों के साथ थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने थाना परिसर में जमकर बवाल काटने के बाद वह पकड़े गए आरोपी जबरदस्ती छुड़ाकर ले गए। विधायक की गुंडागर्दी की यह खबर सुबह होते-होते पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। हालांकि इस मामले में अभी भी पुलिस-प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी