UP में योगी आ जाएगा तो आप लोगों को पूरा खा जाएगा, कुछ नहीं आता इसको: ममता बनर्जी

अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का यूपी में स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी ने पूरी फौज लगा दी लेकिन सबको हराने का काम किया है। दीदी कलकत्ता से उड़ के यूपी आ गईं लेकिन दिल्ली वाले यूपी नहीं आ पाए बता दिया मौसम खराब है। बीजेपी के झूठ का जहाज अब यूपी में नहीं लैंड हो पाएगी। यूपी की तरफ से ममता बैनर्जी को जीत की बधाई देता हूं। 
 

लखनऊ: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के मैदान में मंगलवार को दस्तक दी। भले ही उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) यूपी चुनाव (UP Chunav) में नहीं उतरी है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समर्थन में उतरने का निर्णय लिया। ममता बनर्जी ने इस रैली में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधा। अखिलेश के साथ मंच साझा करते हुए ममता ने कहा कि यूपी से योगी जी को जाने दो, अगर वह आ जाएगा तो आपलोगों को पूरा खा जाएगा।

अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का यूपी में स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी ने पूरी फौज लगा दी लेकिन सबको हराने का काम किया है। दीदी कलकत्ता से उड़ के यूपी आ गईं लेकिन दिल्ली वाले यूपी नहीं आ पाए बता दिया मौसम खराब है। बीजेपी के झूठ का जहाज अब यूपी में नहीं लैंड हो पाएगी। यूपी की तरफ से ममता बैनर्जी को जीत की बधाई देता हूं। 

Latest Videos

ममता बनर्जी ने यूपी की जनता को अभार प्रकट करते हुए कहा कि भाई अखिलेश ने मुझको यूपी में बुला के मुझे आभार प्रकट किया। रैली की अनुमति नहीं है लेकिन बीजेपी के लिए कोई नियम नहीं हैं। बंगाल चुनाव में अखिलेश जी ने हमारी मदद करने का काम किया है। बीजेपी को हराइये और सपा को जीताइये। देश को बीजेपी से बचाना है तो मैरे भाई अखिलेश को समर्थन देना। हिन्दी मेरी कम अच्छी है। मैं बोलते- बोलते सीख जाऊंगी। लता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के लिए गाना गाया था। यूपी का बहुत बड़ा इतिहास है। चुनाव के बाद नेता घर पर बैठे रहते हैं, दिल्ली में बैठे रहते हैं। 

'पहले माफी मांगो उसके बाद वोट मांगो'
साथ ही कहा कि बीजेपी ने आज मेनिफेस्टो जारी किया है। पहले माफी मांगो उसके बाद वोट मांगो, कोविड के दौरान सब लाश गंगा मईया में फेंक दिया। मुझे सभी लाशें मिलीं। योगी बंगाल में ममता को हराने गया था लेकिन यूपी में कोविड से लोगों को बचाने नही आया। पानी में आग जलाने का काम किया है योगी ने। जलाने के लिए लकड़ी भी नहीं थी। मेनिफेस्टो पर निशाना साधते हुए कहा कि हम लोगों ने साइकिल दिया टैब दिया। हमारे यहां घर-घर पूजा होती है। ब्रहाम्ण समाज ने कहा है कि हम अखिलेश को समर्थन देंगे। बीजेपी धर्म को उलटा रूप देने का काम करती है। हम बेरोजगारी की बात करेंगे। बंगाल और यूपी एक साथ मिलकर काम कर सकती है। यूपी में बहुत सारी यूनिवर्सिटी है। किसान आंदोलन में 7 महीना  तक किसान सड़क पर पड़ा रहा। शर्म हो तो माफी मांगो। 

'बीजेपी हिंदुस्तान के लिए खतरा'
बीजेपी हिंदुस्तान के लिए खतरा पार्टी बन गई है। मां-बहन से बिनती करना चाहूंगी की आप लोग एक हो जाएं तो बीजेपी हार जाएगी। स्टुडेंट के लिए 10 लाख का स्मार्ट कार्ड बनाए हैं हमने। योगी आ आएगा तो आपको पूरा खा जाएगा। इसको कुछ आता नहीं है इसलिए उसको जाने दो। यूपी में अखिलेश जीतने वाला है। गरीब के लिए हमारा दिल रोता है। वो सेंट्रल ऐजेंसी के नाम पर डराएंगे लेकिन डरिए मत। यूपी हमारी मां है, मेरी अम्मा है। चुनाव के टाइम में संत बन जाते हैं। जीतने के बाद हम फिर आएंगे। जो बंगान ने किया वो यूपी को भी कर के दिखाना है। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna