UP Chunav 2022: माया का अखिलेश पर वार, कहा- स्वार्थ के खातिर टेक रहे माथा

मायावती ने कहा कि वोटों के स्वार्थ की खातिर संतगुरु व उनके उपदेशों की हमेशा अनदेखी व उपेक्षा करने वाले नेतागण उनको माथा टेकते हैं, हालांकि उनका उपदेश मानकर सरकारें असली में करोड़ों गरीबों का भला कर सकती हैं, लेकिन वे ऐसी नहीं करती हैं।

लखनऊ: संत रविदास (Sant ravidas) की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरा। मायावती ने कहा कि उन्होंने संत के नाम पर जिला बनाया जिसका नाम सपा सरकार ने बदल दिया। संत रविदास के उपदेशों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए मायावती ने बुधवार को कहा कि वोटों के स्वार्थ की खातिर संतगुरु की उपेक्षा करने वाले नेता उनको माथा टेकते हैं मगर उनका उपदेश मानकर करोड़ों गरीबों का भला नहीं करते।
 
यूपी विधानसभा के चुनावी माहौल के बीच संत रविदास की जयंती के मौके पर मायावती ने कहा कि 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' का अमर संदेश देने वाले महान संतगुरु का संदेश धर्म को राजनीतिक और चुनावी स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि इंसानियत और जनसेवा के लिए समर्पित होने का है, जिसे सरकारों ने भुला दिया। उन्होने कहा कि वोटों के स्वार्थ की खातिर संतगुरु व उनके उपदेशों की हमेशा अनदेखी व उपेक्षा करने वाले नेतागण उनको माथा टेकते हैं, हालांकि उनका उपदेश मानकर सरकारें असली में करोड़ों गरीबों का भला कर सकती हैं, लेकिन वे ऐसी नहीं करती हैं।

मायावती ने कहा कि संत रविदास के आदर-सम्मान और उनकी स्मृति को बनाए रखने के लिए बसपा की सरकार ने उत्तर प्रदेश में कई काम किए जिनमें संत के नाम पर भदोही को जिला मुख्यालय का दर्जा सुरक्षित रखते हुए नया संत रविदास जिला बनाया, जिसे सपा सरकार ने जातिवादी व राजनीतिक द्वेष के कारण बदल दिया वहीं मौजूदा भाजपा सरकार ने भी इसका नाम अब तक बहाल नहीं किया है।
     
उन्होंने कहा कि वाराणसी में छोटी समझी जाने वाली जाति में जन्म लेने के बावजूद संत रविदास प्रभु-भक्ति के बल पर ब्रम्हाकार हुए। एक प्रबल समाज सुधारक के तौर पर वे आजीवन कड़ा संघर्ष करके समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ व उसमें सुधार लाने का पुरजोर कोशिश करते रहे थे। वे जाति-भेदभाव पर कड़ा प्रहार करते हुए कहते हैं कि मानव जाति एक है। इसलिए सभी को समान समझकर प्रेम करना चाहिये। उनका मानना था कि जाति-पांति व मानवता के समग्र विकास में बड़ा बाधक है। 

Latest Videos

मायावती ने कहा कि बसपा की स्थापना से पहले कांग्रेस, भाजपा और अन्य विरोधी पार्टियों की सरकारों में दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी समाज) में समय-समय पर जन्मे इनके महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों की हमेशा ही उपेक्षा की गई। इनको आदर-सम्मान देना तो बहुत दूर की बात है, इनका हमेशा ही तिरस्कार किया गया, जिससे इन वर्गों के लोग हमेशा आहत व दुःखी रहे। लेकिन जब बसपा के नेतृत्व में इस समाज के लोग काफी कुछ संगठित व जागरूक हो रहे हैं तो वोटों की राजनीति के स्वार्थ में कांग्रेस, भाजपा और अन्य विरोधी पार्टियों के लोग अब इनके संतों, गुरुओं व महापुरुषों के जन्मदिन के मौके पर इनके स्थलों आदि पर जाकर तरह-तरह की नाटकबाजी करते हुए हमेशा नजर आते हैं।
     
उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों से जो केवल वोटों के स्वार्थ की राजनीति करने में माहिर हैं, उनसे बहुत सावधान रहने की जरूरत है। वैसे संतगुरु रविदास के उपदेश के मुताबिक सरकारें अगर मन चंगा करके काम करेंगी तो करोड़ों लोगों का भला हो सकता है व देश में भी विकास की गंगा जरूर बहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna