UP Chunav 2022: गोरखपुर में AAP की जनसभा से लौटने लगी भीड़, जानें वजह

Published : Feb 22, 2022, 04:54 PM IST
UP Chunav 2022: गोरखपुर में AAP की जनसभा से लौटने लगी भीड़, जानें वजह

सार

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग कभी धर्म के नाम पर लड़ा देंगे तो कभी जाति के नाम पर। उन्हें लगता है कि स्कूल और अस्पताल की बात कौन करता है? जब लोग कहते हैं कि स्कूल, अस्पताल और रोजगार पर बात करो तो बीजेपी के लोग कहते हैं अभी धर्म और जाति पर बात करो। आम आदमी पार्टी ने जो कुछ कहा वह दिल्ली में करके दिखाया है।

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में विधानसभा चुनाव प्रचार शबाब पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां योगी के गढ़ को भेदने में लगी हुई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल का मंगलवार को गोरखपुर में सभा का कार्यक्रम अचानक कैंसिल हो गया। उनकी जगह सहजनवां स्थित मुरारी इंटर कॉलेज के मैदान में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पहुंचने से आप कार्यकर्ता और समर्थक मायूस हो गए। केजरीवाल को देखने और सुनने के लिए उमड़ी भीड़ भी सभा शुरू होने से पहले ही वापस लौटने लगी। हालांकि अरविंद केजरीवाल गोरखपुर तो पहुंचे, लेकिन वे सहजनवां की जगह सीधा संतकरीबनगर के खलीलाबाद में आयोजित जनसभा में पहुंच गए। वहां पर उन्होंने सभा को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

यहां विकास नहीं, धर्म के नाम पर लड़ते हैं चुनाव
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग कभी धर्म के नाम पर लड़ा देंगे तो कभी जाति के नाम पर। उन्हें लगता है कि स्कूल और अस्पताल की बात कौन करता है? जब लोग कहते हैं कि स्कूल, अस्पताल और रोजगार पर बात करो तो बीजेपी के लोग कहते हैं अभी धर्म और जाति पर बात करो। आम आदमी पार्टी ने जो कुछ कहा वह दिल्ली में करके दिखाया है। यह आम आदमी पार्टी की ही योजना है, जिसपर आज पूरे उत्तर प्रदेश में फ्री बिजली देने की बात कहकर चुनाव लड़ा जा रहा है। आज दिल्ली में अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल और युवाओं को रोजगार देकर हमने जनता को दिखाया है। यह काम उत्तर प्रदेश में भी हो सकता है। क्योंकि कोई भी काम किसी पार्टी के लिए असंभव नहीं होता, सिर्फ उसे करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। 

जो कहा उसे दिल्ली में करके दिखाया
लेकिन बीजेपी के लोग विकास की बात न करके सिर्फ आम जनता धर्म और जाति की लड़ाई में उलझाकर ही अपना वोटबैंक बनाने का काम करते हैं। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश का चुनाव एक ऐतिहासिक चुनाव हो रहा है। क्योंकि अब जनता जागरूक हो चुकी है और वह ऐसे नेताओं और पार्टियों के बहकावे में न आकर पूरी समझदारी से वोट कर रही है। इसलिए इस बार पूरे उत्तर प्रदेश झाड़ू लगाकर जनता सभी का सफाया करने जा रही है। मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि वे इस बार उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बना रहे हैं। यहां तक योगी के गढ़ गोरखपुर की 9 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
 
तय कार्यक्रम से लेट पहुंचे केजरीवाल

हालांकि अरविंद केजरीवाल का सुबह 10 बजे खलीलाबाद और 11 बजे सहजनवां में कार्यक्रम लगा था, लेकिन वह अपने तय कार्यक्रम से करीब 3 घंटे लेट 1.15 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके काफी लेट होने से सहजनवां ​स्थित कार्यक्रम स्थल से भीड़ लौटने लगी, जिसकी वजह से अचानक उन्होंने यहां का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया और सीधा खलीलाबाद पहुंच गए। हालांकि केजरीवाल के कार्यक्रम में गोरखपुर के 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे उनके प्रत्याशी कोई खास भीड़ भी नहीं जुटा सके थे। ऐसे में अगर खलीलाबाद के कार्यक्रम के बाद केजरीवाल यहां पहुंचते भी तो उनके प्रत्याशियों और समर्थकों के अलावा उन्हें सुनने वाला यहां कोई नहीं रूकता। जिसकी वजह से उन्होंने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को यहां भेजा। 

मनीष सिसोदिया को देखकर वापस लौटे लोग
वहीं, सुबह से अरविंद केजरीवाल का इंतजार कर रहे लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई कि उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया है और उनकी जगह यहां मनीष सिसोदिया पहुंचे हैं, पब्लिक यह सुनते ही वापस लौटने लगी। आप नेताओं और कार्यकर्ताओं की तमाम कोशिशों के बाद भी पब्लिक मनीष सिसोदिया के नाम पर नहीं ठहरी और चंद्र मिनटों में ही भीड़ खत्म हो गई।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!