UP Chunav 2022: महाराजगंज में सचिन पायलट ने कहा- सरकार के पास महंगाई नियंत्रित करने की कोई योजना नहीं

Published : Feb 24, 2022, 03:38 PM ISTUpdated : Feb 24, 2022, 03:39 PM IST
UP Chunav 2022: महाराजगंज में सचिन पायलट ने कहा- सरकार के पास महंगाई नियंत्रित करने की कोई योजना नहीं

सार

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेरोजगारी बढ़ा रही है। महंगाई चरम पर है, जनता परेशान है, लेकिन सरकार के पास महंगाई नियंत्रित करने के लिए कोई योजना नहीं है। यदि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो सबसे पहले पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस का दाम नियंत्रित किया जाएगा जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।  

महराजगंज: पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेरोजगारी बढ़ा रही है। महंगाई चरम पर है, जनता परेशान है, लेकिन सरकार के पास महंगाई नियंत्रित करने के लिए कोई योजना नहीं है। यदि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो सबसे पहले पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस का दाम नियंत्रित किया जाएगा।

महराजगंज जिले के सिसवा मुंशी चौराहे पर गुरुवार दोपहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चुनावी सभा की। इसके पहले उन्होंने रोड शो के जरिए जनता से संवाद भी किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बेरोजगारी बढ़ा रही है। महंगाई चरम पर है, जनता परेशान है, लेकिन सरकार के पास महंगाई नियंत्रित करने के लिए कोई योजना नहीं है। यदि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, तो सबसे पहले पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस का दाम नियंत्रित किया जाएगा जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।

किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार की तीखी आलोचना की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह, इनायत खां, नवीन त्रिपाठी, बलराम उपाध्याय, जैनुद्दीन खान, अमीरुद्दीन सिद्दीकी, जय चौधरी, आलम, असफाक अहमद आदि मौजूद रहे।

UP Election Info: उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा चुनाव 2022 में 403 व‍िधानसभा सीट के ल‍िए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए