BJP नेता ने कहा- सरकार की शपथ हो जाने के बाद बाबा का बुल्डोजर और संगीत का डंडा दोनो चलेगा

Published : Mar 14, 2022, 01:21 PM IST
BJP नेता ने कहा-  सरकार की शपथ हो जाने के बाद बाबा का बुल्डोजर और संगीत का डंडा दोनो चलेगा

सार

संगीत सोम ने कहा कि मैं गलतफहमी उन गुंडों की निकाल देना चाहता हूं अभी इंतजार करो। 4-6 दिन में सरकार की शपथ तो हो जाने दो, बाबा का बुल्डोजर और संगीत का डंडा दोनों बराबर चलेंगे। गुंडई नहीं करने दूंगा, चिंता मत करो। 

मेरठ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सबके सामने आ गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला गठबंधन बहुमत हासिल कर सरकार बनाने की तैयार में है। बता दें कि चुनाव परिणाम के बाद जिन उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा चर्चा हुई उनमें बीजेपी के 'फायर ब्रांड' नेता संगीत सोम का नाम भी शामिल है। बता दें, मेरठ की सरधना विधानसभा सीट से दो बार लगातार विधायक रहे संगीत सोम इस बार समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन के प्रत्याशी अतुल प्रधान से चुनाव हार गए। संगीत सोम की हार के बाद से उनको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच संगीत सोम ने सरधना की एक पंचायत में शामिल होकर लोगों को संबोधित किया। 

संगीत सोम ने कहा कि मैं गलतफहमी उन गुंडों की निकाल देना चाहता हूं अभी इंतजार करो। 4-6 दिन में सरकार की शपथ तो हो जाने दो, बाबा का बुल्डोजर और संगीत का डंडा दोनों बराबर चलेंगे। गुंडई नहीं करने दूंगा, चिंता मत करो। 

संगीत सोम ने कहा कि लोगों का काम वो पहले भी करते थे, लेकिन वह अब उससे भी ज्यादा काम आगे करते रहेंगे। संगीत सोम ने कहा कि अगर शेर एक कदम पीछे हटता है, तो बड़ी छलांग लगाकर आगे जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसे पहले वो उनकी एक आवाज पर एकत्र हो जाते थे, वैसे ही भविष्य में एकत्र हों। 

उन्होंने कहा कि ये चिंतन और मंथन का दौर है. हमें अपनी कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ना होगा। साथ ही सफलता के लिए हमें खुद में सुधार करना होगा। चुनाव हारे जरूर हैं, लेकिन दोगुने उत्साह के साथ नई जिम्मेदारी से वापसी करेंगे। किसी के विरोध करने से पहले, हमें अपने अंदर की कमियों को सुधारने की जरूरत है। बहुत लोगों को शिकायत थी कि उनके बच्चों की नौकरी नहीं लगी अब 5 साल में गिनती कर लेंगे। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?