राकेश टिकैत ने कोतवाली में गाड़ा टेंट, सात घंटे बाद झुक गई पुलिस

पुलिस से नाराज कार्यकर्ताओं ने कोतवाली परिसर में ही टेंट गाड़ दिया और पंचायत शुरू कर दी। माइक लगा लिया गया। कुछ देर में ही यहां सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंच गए। सात घंटे बाद पुलिस झुक गई। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि 24 घंटे में निष्पक्ष जांच होगी और किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2022 6:41 AM IST / Updated: Mar 30 2022, 12:12 PM IST

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू)  कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद किसान संगठन के समर्थकों ने अस्पताल और कोतवाली पर हंगामा कर दिया है तो खुद राकेश टिकैत ने नगर कोतवाली में टेंट गाड़ दिया। इसके बाद पुलिस झुकती हुई नजर आई। दोनों पक्षों के बीच 24 घंटे में निष्पक्ष जांच पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त हुआ। पुलिस ने हिरासत में लिए पांच लोगों को छोड़ दिया 

भाकियू के धरने के बाद निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन 
भाकियू के बघरा ब्लाक अध्यक्ष अमरजीत समेत 10 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की है। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत का कहना था कि संगठन के प्रतिनिधि सिफारिश करने गए थे, उनकी गलती नहीं है। पुलिस नहीं मानी तो सुबह करीब 10 बजे टिकैत नगर कोतवाली में धरने पर बैठ गए। जैसे ही कार्यकर्ताओं को पता चला तो निजी वाहनों से कोतवाली पहुंचे। 

तीन दौर में हुई बातचीत
धरने के दौरान भाकियू की ओर से गठित प्रतिनिधिमंडल और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के बीच तीन दौर की बातचीत हुई। प्रदेश सचिव ओमपाल मलिक, जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी कुलदीप कुमार के बीच बातचीत के बाद 24 घंटे में जांच पर सहमति बनी।

'पुलिस निष्पक्ष तरीके से  करे अपना काम'
भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जिला अस्पताल प्रकरण में निर्दोष कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस का रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिफारिश करने वालों को ही पुलिस गिरफ्तार कर वाहवाही लूट रही है। पुलिस निष्पक्ष तरीके से अपना काम करें। 

ये था मामला
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में प्रकाश चौक पर स्थित होटल में भाकियू कार्यकर्ताओं ने होटल मालिक के बेटों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा तो वह भी भाकियू कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने 10 भाकियू कार्यकर्ताओं गिरफ्तार कर लिया है।  

फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, टैंकर ने जीप को मारी टक्कर

भतीजे अखिलेश से नाराज चाचा शिवपाल उठा सकते हैं बड़ा कदम, अब तक नहीं ली शपथ

अखिलेश यादव के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई, पूर्व MLC समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

कुशीनगर बाबर अली हत्याकांड: मां और पत्नी से सीएम योगी ने की बात, कहा- आपका दूसरा बेटा मैं हूं

Share this article
click me!