
जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। निर्माणाधीन हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। क घायल की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में एडमिट किया गया है। यह एक्सीडेंट कार और ट्रक बीच हुआ।
कार की बॉडी कटर से काटकर शव निकाले जा रहे
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा लालपुर थाना इलाके में मकरा गांव के पास हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। हादसा होते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने ट्रक ट्राइवर को जमकर पीटा। पुलिस स्पॉट पर पहुंच चुकी है, अब कार की बॉडी कटर से काटकर शव निकाले जा रहे हैं।
शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था परिवार
पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग चंदौली जिले से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जौनपुर की तरफ लौट रहे थे। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मृतकों के परिवार वालों को भी सूचित किया जा रहा है।
बड़ा भयानक था यह हादसा, कार के उड़ गए परखच्चे
चश्मदीदों ने बताया कि एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस को शव निकलने में मशक्त करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।