UP में फर्श पर पड़ी रही विधायक की पत्नी, नहीं मिला अस्पताल में बेड, MLA ने बयां किया दर्द और बेबसी

यह पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के जसराना से विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी से जुड़ा हुआ है। जहां उनकी पत्नी संध्या लोधी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। पहले उन्होंने फिरोजाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जब तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उन्हे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश). कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचाकर रखा है। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं। आलम यह हो गया है कि ना अस्पतालों में खाली बेड मिल रहे हैं और ना ही मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेस मिल पा रही है। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से  हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां  भाजपा विधायक अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी को अस्पताल में बेड नहीं दिला सके। उन्हें एक बेड के लिए दर-दर भटकना पड़ा। आखिर में एक गार्ड ने उन्हें लौटा दिया। अब विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर  स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपना दर्द बयां किया है।

विधायक की पत्नी की हालत गंभीर
दरअसल, यह पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के जसराना से विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी से जुड़ा हुआ है। जहां उनकी पत्नी संध्या लोधी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। पहले उन्होंने फिरोजाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जब तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उन्हे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां उनको एडमिट नहीं किया गया।

Latest Videos

घंटो पर्श पर पड़ी रहीं विधायक की पत्नी
विधायक ने वीडियो में कहा कि आगरा मेडिकल कॉलेज के पर्श पर मेरी पत्नी को डाल दिया गया। वह करीब  3 घंटे तक वह जमीन पर ही लेटी रहीं. लेकिन वहां के डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। काफी देर भटकने के बाद भी कोविड वार्ड के सुरक्षाकर्मियों ने वहां से दुत्कार के भगा दिया। मैंने एक बेड के लिए आगरा डीएम को कई बार फोन किया। तब कहीं जाकर काफी देर में बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बेड मिला।

पत्नी की कैसी तबीयत कोई पता नहीं
विधायक ने कहा जब सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है तो सोचने वाली बात है कि आम जनता की क्या हालत होगी। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं इस बार कोरोना से संक्रमित हूं। शनिवार को मेरी अस्पताल से छुट्टी हुई है। इसलिए में जनता की मदद करने नहीं आ पा रहा हूं।  पत्नी की आगरा में कैसी हालत है कोई नहीं पता चल रहा। एक विधायक होकर भी पत्नी के बारे में हालचाल नहीं जान पा रहा हूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts