यह पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के जसराना से विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी से जुड़ा हुआ है। जहां उनकी पत्नी संध्या लोधी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। पहले उन्होंने फिरोजाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जब तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उन्हे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचाकर रखा है। स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं। आलम यह हो गया है कि ना अस्पतालों में खाली बेड मिल रहे हैं और ना ही मरीजों को ले जाने के लिए एंबुलेस मिल पा रही है। वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भाजपा विधायक अपनी कोरोना संक्रमित पत्नी को अस्पताल में बेड नहीं दिला सके। उन्हें एक बेड के लिए दर-दर भटकना पड़ा। आखिर में एक गार्ड ने उन्हें लौटा दिया। अब विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपना दर्द बयां किया है।
विधायक की पत्नी की हालत गंभीर
दरअसल, यह पूरा मामला फिरोजाबाद जिले के जसराना से विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी से जुड़ा हुआ है। जहां उनकी पत्नी संध्या लोधी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। पहले उन्होंने फिरोजाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन जब तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उन्हे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां उनको एडमिट नहीं किया गया।
घंटो पर्श पर पड़ी रहीं विधायक की पत्नी
विधायक ने वीडियो में कहा कि आगरा मेडिकल कॉलेज के पर्श पर मेरी पत्नी को डाल दिया गया। वह करीब 3 घंटे तक वह जमीन पर ही लेटी रहीं. लेकिन वहां के डॉक्टरों ने कोई ध्यान नहीं दिया। काफी देर भटकने के बाद भी कोविड वार्ड के सुरक्षाकर्मियों ने वहां से दुत्कार के भगा दिया। मैंने एक बेड के लिए आगरा डीएम को कई बार फोन किया। तब कहीं जाकर काफी देर में बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बेड मिला।
पत्नी की कैसी तबीयत कोई पता नहीं
विधायक ने कहा जब सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक के साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है तो सोचने वाली बात है कि आम जनता की क्या हालत होगी। उन्होंने बताया कि मैं स्वयं इस बार कोरोना से संक्रमित हूं। शनिवार को मेरी अस्पताल से छुट्टी हुई है। इसलिए में जनता की मदद करने नहीं आ पा रहा हूं। पत्नी की आगरा में कैसी हालत है कोई नहीं पता चल रहा। एक विधायक होकर भी पत्नी के बारे में हालचाल नहीं जान पा रहा हूं।