CM योगी के सख्त निर्देश: बकरीद पर नहीं हो किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी, ईद को लेकर जारी की गाइडलाइन

Published : Jul 19, 2021, 07:22 PM IST
CM योगी के सख्त निर्देश: बकरीद पर नहीं हो किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी, ईद को लेकर जारी की गाइडलाइन

सार

सीएम योगी ने कहा कि सराकारी अफसर यह तय करें कि इस दिन राज्य में कहीं पर भी गोवंश, ऊंट या अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। अगर इसके बाद ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

लखनऊ. 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि संक्रमण के चलते किसी भी जगह पर ईद के दिन 50 से अधिक लोग एकत्र ना हों। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें और सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं।

किसी जानवर की नहीं होनी चाहिए कुर्बानी
सीएम योगी ने कहा कि सराकारी अफसर यह तय करें कि इस दिन राज्य में कहीं पर भी गोवंश, ऊंट या अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। अगर इसके बाद ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं हो बकरों की कुर्बानी 
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की नहीं की जानी चाहिए। इसके लिए लोग अपने घर या निजी परसरों का उपयोग करें। साथ ही कोरोना गाइडलाइन और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

कांवड़ यात्रा को भी किया रद्द
बता दें कि कोरोना संक्रमण और तीसरी लहर को लेकर योगी सरकार किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। इसलिए सरकार ने पिछली बार की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा को रद्द कर दी है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में जवाब भी दाखिल कर दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल